नई दिल्ली: बाइक्स और गाड़ियों के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का प्यार कितना है इस बात का पूरी दुनिया को पता है. लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी गाड़ियों और बाइक्स के खासे शौकीन हैं ये बात काफी कम लोग जानते हैं. गांगुली के पास काफी सारी महंगी और शानदार गाड़ियों और बाइक्स हैं.
गांगुली के पास कई शानदार Mercedes-Benz कार हैं. उनके पास Mercedes-Benz CLK 230 कार है. इस कार की कीमत लाखों में है.
शानदार गाड़ियों के अलावा सौरव गांगुली के पास बाइक्स भी कलेक्शन है. उनके पास बीएमडब्ल्यू G310 GS बाइक है. गांगुली ने अपनी इस बाइक को 2 साल पहले खरीदा था. इस बाइक का प्राइज 3.5 लाख के करीब है.
कई बेहतीन गाड़ियों के साथ गांगुली के पास एक सफेद AUDI Q5 कार भी है. इस शानदार कार की कीमत 50 लाख से ज्यादा है.
Mercedes और AUDI कारों के अलावा गांगुली के पास BMW 7 सीरीज कार भी है. इस कार की कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
रोज के यूज के लिए सौरव गांगुली के पास एक Ford Endeavour कार भी है. Endeavour एक बेहतरीन SUV कार है, जिसमें खासा स्पेस होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़