IND vs AFG, 2nd T20I: भारत ने अफगानिस्तान को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 6 विकेट से मात दी थी. इस मैच में विराट कोहली पारिवारिक कारणों के चलते प्लइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, दूसरे मैच में कोहली का खेलना लगभग तय है. यह मैच इंदौर में खेला जाएगा.
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा की टीम ने एक जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में टीम की नजरें इंदौर में होने वाला टी20 इंटरनेशनल मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी.
पहले मैच में पारिवारिक कारणों के चलते नहीं खेलने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंदौर टी20 इंटरनेशनल मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहेंगे. बता दें कि कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में सेंचुरी ठोकने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं.
विराट कोहली ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. यह शतक कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर का भी पहला श्ताक था. कोहली के नाम इस फॉर्मेट में एक ही शतक है. विराट ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
बता दें कि विराट कोहली दुनिया के टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 115 टेस्ट मैचों में 4008 रन बनाए हैं. वह इस फॉर्मेट में दुनिया के इकलौते 4000+ रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
विराट कोहली आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में आखिरी बात इस फॉर्मेट में भारत के लिए खेले थे. इसके बाद से वह कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. कोहली के नाम इस फॉर्मेट में 37 अर्धशतक भी हैं. वह अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने 8 छक्के लगाए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़