Advertisement
trendingPhotos923739
photoDetails1hindi

इन क्रिकेटर्स के पास हैं सबसे महंगे घर, Photos देखकर लगेगा 5 सितारा होटल

नई दिल्ली: इस बात में कोई दो राय नहीं कि अगर पॉपुलैरिटी की बात आती है तो भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बॉलीवुड सितारों से कम नहीं है. क्रिकेट खिलाड़ी मोटी रकम कमाते हैं, जिसके चलते उनके घर और बंगले भी काफी शानदार होते हैं. आइए एक नजर डालते हैं कुछ बड़े खिलाड़ियों के आलीशान घरों पर.  

 

सचिन तेंदुलकर

1/6
सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर का घर बांद्रा वेस्ट में पेरी क्रॉस रोड पर स्थित है. सचिन इसी बंगले में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. ये घर मास्टर ब्लास्टर ने साल 2007 में 39 करोड़ रुपए में खरीदा था. सचिन तेंदुलकर का ये घर 6000 स्कवायर फिट में बना हुआ है. अब इस पूरे घर की कीमत लगभग 100 करोड़ की है.

युवराज सिंह

2/6
युवराज सिंह

युवराज सिंह अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ मुंबई के वर्ली में स्थित ओमकार 1973 टावर्स में रहते हैं.युवराज सिंह ने यह शानदार अपार्टमेंट साल 2013 में 64 करोड़ रुपये में खरीदा था. युवराज सिंह के घर में शानदार लिविंग रूम, वर्ल्ड क्लास मोनोक्रोम किचन और रहने के लिए सुंदर कमरे हैं. जबकि विराट कोहली के पास मुंबई के वर्ली में एक फ्लैट है. 

विराट कोहली

3/6
विराट कोहली

विराट कोहली को किंग कोहली भी कहा जाता है और वही किंग साइज उनके घर का भी है, जिसमें 4 बेड रूम के अलावा एक बड़ा सा हॉल है. विराट-अनुष्का के इस घर की कुल कीमत 34 करोड़ रूपये बताई जाती है.विराट और अनुष्का का आलीशान घर मुंबई के वर्ली में है. उनके अपार्टमेंट का नाम 'Omkar 1973' है. शादी के बाद 2017 में ये दोनों सितारे इस घर में शिफ्ट हुए थे.

रवींद्र जडेजा

4/6
रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा क्रिकेट के मैदान पर अपने कारनामों के लिए ही नहीं बल्कि जामनगर में अपने 4 मंजिला बंगले की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. रवींद्र जडेजा का बंगला लुक्स में किसी शाही महल की तरह ही है, जिसमें विशाल दरवाजे और पुराने कीमती फर्नीचर और झूमर हैं. उनके इस घर की कीमत लगभग 10 करोड़ है.

हार्दिक पांड्या

5/6
हार्दिक पांड्या

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने शानदार खेल से काफी नाम कमाया है. इसके साथ ही उनकी दौलत भी जबरदस्त इजाफा हुआ है. यही वजह है उन्होंने वडोदरा (Vadodara) में 6,000 स्क्वायर फीट का पेंट हाउस ( Penthouse) खरीदा था. उनके इस घर की कीमत लगभग 3.6 करोड़ है.

सुरेश रैना

6/6
सुरेश रैना

रैना का ये आलीशान बंगला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पॉश इलाके राज नगर में स्थित है. रैना का गाजियाबाद के अलावा दिल्ली और लखनऊ में भी घर है. सुरेश रैना के इस घर की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये है, जो देखने में काफी लग्जरी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़