Advertisement
trendingPhotos616679
photoDetails1hindi

Year Ender 2019: रोहित शर्मा के नाम रहे इस बार खास कैलेंडर ईयर वनडे रिकॉर्ड

इस साल टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सबसे ज्यादा वनडे रन बनाए. केवल वनडे ही नहीं रोहित के लिए यह साल वैसे तो टेस्ट और टी20 के लिहाज से भी शानदार रहा, लेकिन साल के अंत तक उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. रोहित ने इस साल आईसीसी वनडे विश्व कप में भी 9 मैचों में सबसे ज्यादा 648 रन बनाए.

2019 में सबसे ज्यादा वनडे रन

1/7
2019 में सबसे ज्यादा वनडे रन

रोहित ने 28 मैचों की 27 पारियों में 1490 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 57.30 और स्ट्राइक रेट 89.92 रहा. इन 27 पारियो में से वे एक बार नाबाद रहे. वहीं उन्होंने 7 शतक और 6 हाफ सेंचुरी लगाईं. इस साल वे केवल एक ही बार जीरो पर आउट हुए. उनके नाम इस साल 146 चौके और 36 छक्के रहे.

कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे रन के रिकॉर्ड में यहां हैं रोहित

2/7
कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे रन के रिकॉर्ड में यहां हैं रोहित

इस साल एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में रोहित  दुनिया में सातवें स्थान पर रहे.  इस सूची में टॉप पर 1894 के साथ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 1998 में यह कारनामा किया था. रोहित से आगे सचिन दो बार, सौरव गांगुली दो बार और राहुल द्रविड़ एक बार रह चुके हैं.  (फोटो: ANI)

2019 में सबसे ज्यादा वनडे शतक

3/7
2019 में सबसे ज्यादा वनडे शतक

रोहित शर्मा  इस साल सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले भी खिलाड़ी रहे. अब एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 1998 में 9 शतक लगाए थे.  उनके बाद दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर का नाम जिन्होंने 2016 में रोहित की तरह ही सात शतक लगाए थे, लेकिन उन्होंने ऐसा 23 वनडे मैचों में किया था. वहीं साल 2000 में सौरव गांगुली ने 32 मैचों में सात शतक लगाए थे. (फोटो: PTI)

रोहित की साल की सबसे बड़ी वनडे पारी भी रही खास

4/7
रोहित की साल की सबसे बड़ी वनडे पारी भी रही खास

रोहित की इस साल की सबसे बड़ी पारी 159 रन की रही जो उन्होंने वेस्टइंडीज की खिलाफ विजाग वनडे में बनाई थी. यह इस साल कैलेंडर ईयर की 5वीं सबसे बड़ी पारी रही. उनसे ज्यादा बड़ी पारी, इससाल क्रिस गेल (162), डेविड वार्नर (166), शाई होप (170) और जॉन केम्पबेल (179) ने खेली है. (फोटो: IANS)

2019 में सबसे ज्यादा 50 + स्कोर

5/7
2019 में सबसे ज्यादा 50 + स्कोर

इसके अलावा रोहित के नाम ही इस साल सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने का रिकॉर्ड रहा. रोहित ने इस साल सबसे ज्यादा 13 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया. उनके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 12 बार 50+ स्कोर किया. 

साल में सबसे ज्यादा वनडे छक्के लगाने में चौथे

6/7
साल में सबसे ज्यादा वनडे छक्के लगाने में चौथे

रोहित ने इस साल वनडे मैचों में 36 छक्के लगाए. वे 2019 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर रहे. इस मामले में सबसे आगे क्रिस गेल (56), इयोन मोर्गन (41)  और एरॉन फिंच  (23 मैचों में 36) रहे. रोहित ने 27 पारियों में 36 छक्के लगाए थे. 

चौके-छक्कों से सबसे ज्यादा रन

7/7
चौके-छक्कों से सबसे ज्यादा रन

रोहित ने इस साल एक पारी में चौके छक्के से सबसे ज्यादा 98 रन बनाए. विशाखा पत्तनम वनडे में रोहित की 159 रन की पारी में यह आंकड़ा बना. रोहित इस मामले में साल 2019 में छठे स्थान पर रहे. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़