PKL 2019: रोहित के 10 ने गुजरात को जिताया, पटना पायरेट्स की 3 अंक से हुई हार
topStories1hindi566253

PKL 2019: रोहित के 10 ने गुजरात को जिताया, पटना पायरेट्स की 3 अंक से हुई हार

प्रो कबड्डी लीग के सांतवें सीजन में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने पटना पायरेट्स को 29-26 से हरा दिया. 

PKL 2019: रोहित के 10 ने गुजरात को जिताया, पटना पायरेट्स की 3 अंक से हुई हार

नई दिल्ली : चेन्नई  में चल रहे प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सातवें सीजन के 54वें मैच में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने पटना पायरेट्स को हरा दिया. शुक्रवार को खेले गए इस कड़े मुकाबले में  गुजरात ने पटना को 29-26 से हरा दिया. इस मैच में पटना की टीम अपने कप्तान प्रदीप नरवाल पर काफी निर्भर दिखी, प्रदीप ने बढ़िया प्रदर्शन भी किया, लेकिन अंत में मैच गुजरात के नाम रहा.  गुजरात की छह मैचों के बाद चह पहली जीत है जबकि पटना की छह मैचों के बाद हार मिली है. 


लाइव टीवी

Trending news