Team India: इन 3 खिलाड़ियों की बुरी तरह अनदेखी कर रहा मैनेजमेंट! घरेलू क्रिकेट में हैं जबरदस्त रिकॉर्ड्स
Advertisement
trendingNow11749046

Team India: इन 3 खिलाड़ियों की बुरी तरह अनदेखी कर रहा मैनेजमेंट! घरेलू क्रिकेट में हैं जबरदस्त रिकॉर्ड्स

Indian Cricket: भारतीय घरेलू क्रिकेट में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका अभी तक का करियर सिर्फ फर्स्ट क्लास तक ही सीमित रह गया है. इन खिलाड़ियों के लगातार जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें मौका नहीं दे रहा है.

Team India: इन 3 खिलाड़ियों की बुरी तरह अनदेखी कर रहा मैनेजमेंट! घरेलू क्रिकेट में हैं जबरदस्त रिकॉर्ड्स

International Cricket: भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बना चुके हैं और सिर्फ जगह ही नहीं, बल्कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर दुनिया में नाम भी कमा चुके हैं. लेकिन कुछ ऐसा खिलाड़ी भी हैं जिनपर या तो यह कहें मैनेजमेंट की नजर नहीं जाती या फिर कह सकते हैं कि मैनेजमेंट उनकी बुरी तरह अनदेखी कर देता है. इसी के चलते वह घरेलू क्रिकेट तक ही सीमति रह जाते हैं. ऐसे ही 3 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बल्ले से लगातार रन रन बनाए हैं. लेकिन अभी तक उन्हें टीम में मौका मिल रहा है.

अभिमन्यु ईश्वरन

इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास करियर में जमकर रन कूटे हैं. बावजूद इसके उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है. एक बार उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा के चोटिल होने के चलते टीम में शमिल किया गया था. लेकिन प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया गया. अभिमन्यु ईश्वरन ने अब तक खेले 87 मैचों की 150 पारियों में 47 की औसत के साथ 6556 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 26 अर्धशतक भी निकले हैं. इतना ही नहीं उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में भी रन बनाए हैं. 78 लिस्ट-ए मैचों में उनके बल्ले से 46 की औसत के साथ 3376 रन निकले हैं. इस दौरान वह 7 शतक और 21 अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे. चार मैचों में लगातार शतक जमाने का रिकॉर्ड भी अभिमन्यु के नाम है.

सरफराज खान 

इस बल्लेबाज को कौन नहीं जानता होगा कई दिग्गज बल्लेबाज भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शमिल करने की मांग कर चुके हैं. लेकिन मैनेजमेंट ने अब तक एक भी मौका नहीं दिया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज ने अब तक खेले 37 मैचों की 54 पारियों में 79 की बेहद घातक औसत के साथ 3505 रन जड़े हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 9 अर्धशतक भी निकले हैं. सरफराज रणजी ट्रॉफी के लगातार दो सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.

शम्स मुलानी

मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर शम्स मुलानी भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं, जिनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मैनेजमेंट ने टीम में  मौका नहीं दिया है. उन्होंने अब तक खेले 26 फर्स्ट क्लास मैचों में 130 विकेट झटक लिए हैं. उनके बल्ले से भी इस दौरान 1253 रन निकले हैं. वह 12 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. इतना ही नहीं वह 42 लिस्ट-A मैचों में 545 रन बना चुके हैं और गेंदबाजी करते हुए 59 विकेट नाम करने में भी कामयाब रहे हैं. 

Trending news