Prithvi Shaw की Rumoured Girlfriend Prachi Singh ने Swimming Pool में लगाई आग, Fans हुए मदहोश
Advertisement
trendingNow1914208

Prithvi Shaw की Rumoured Girlfriend Prachi Singh ने Swimming Pool में लगाई आग, Fans हुए मदहोश

एक्ट्रेस प्राची सिंह (Prachi Singh) ने भले ही भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ डेटिंग की बात अब तक नहीं कबूल की है, लेकिन शॉ ने हमेशा की तरह उनकी लेटेस्ट पोस्ट को लाइक किया है.

प्राची सिंह और पृथ्वी शॉ (फोटो-Instagram)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की रूमर्ड गर्लफ्रेंड (Rumored Girlfriend) प्राची सिंह (Prachi Singh) अपनी अदाओं से एक बार फिर फैंस को घायल किया है, क्योंकि उनकी एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.

  1. प्राची सिंह का हॉट अवतार
  2. स्विमिंग पूल का बढ़ाया पारा
  3. फैंस ने की प्राची की तारीफ

प्राची ने स्विमिंग पूल में लगाई आग

प्राची सिंह (Prachi Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो मैजेंटा कलर की बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'Aquaholic' जिसका मतलब है कि उन्हें पानी की लत है. प्राची की हॉट अदाओं ने अपने फैंस को मदहोश कर दिया है. इस फोटो को पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने लाइक किया है.

 

सोशल मीडिया क्वीन हैं प्राची

प्राची सिंह (Prachi Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वो अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज और डांस वीडियोज से हर किसी का दिल जीत लेती है. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) उनकी ज्यादातर पोस्ट को लाइक करते हैं और कुछ में कमेंट भी करते हैं.
 

यह भी पढ़ें- धोनी की रूमर्ड एक्स गर्लफ्रेंड का कातिलाना 'बीच लुक' सोशल मीडिया पर वायरल
 

'उड़ान' शो से हिट हुईं थीं प्राची

प्राची सिंह (Prachi Singh) तब सुर्खियों में आईं, जब वह कलर्स टीवी के शो 'उड़ान' में वंशिका शर्मा की भूमिका में दिखीं. वह इस शो में 2019 में शामिल हुईं थी. एक्टिंग के साथ प्राची एक अच्छी डांसर भी है. इंस्टाग्राम (Instagram) पर वो अकसर अपने डांस के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.

 

खूब उड़े इश्क के चर्चे

पृथ्वी शॉ को लेकर इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं कि वो एक्ट्रेस प्राची सिंह (Prachi Singh) को डेट कर रहे हैं. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से ऐसा महसूस हो रहा था. हालांकि पृथ्वी और प्राची में से किसी ने भी अपने रिश्तों को लेकर कुछ भी पुष्टि नहीं की है.

Trending news