IPL 2022 Mega Auction में सबसे महंगे बिकेंगे ये विकेट कीपर बल्लेबाज? एक प्लेयर को धोनी भी करते हैं पसंद
Advertisement
trendingNow11044827

IPL 2022 Mega Auction में सबसे महंगे बिकेंगे ये विकेट कीपर बल्लेबाज? एक प्लेयर को धोनी भी करते हैं पसंद

आईपीएल रिटेंशन में कुछ खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया गया है. ऐसे में अगले साल होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन में 4 विकेटकीपर बल्लेबाजों पर बड़ी बोली लग सकती है. इन खतरनाक बल्लेबाजों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए टीमें पानी की तरह पैसा बहा सकती हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: आईपीएल रिटेंशन पूरा हो चुका है. ऐसे में अब सभी की निगाहें आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) पर हैं. आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप देश और दुनिया पर छोड़ी है. किसी भी टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज बहुत ही ज्यादा अहम होता है. विकेटकीपर पूरे मैदान पर अपनी निगाह रखता है. रिव्यू लेने में वह कप्तान की बहुत ही ज्यादा मदद करता है, क्योंकि विकेट के सबसे पास वही एक खिलाड़ी होता है. ऐसे में आईपीएल मेगा ऑक्शन में इन विकेटकीपर बल्लेबाजों को खरीदने के लिए टीमें आपस में जंग करती दिख सकती हैं. 

  1. अगले साल होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन 
  2. इन बल्लेबाजों पर लगेगी बड़ी बोली
  3. महंगे बिक सकते हैं केएल राहुल 

1. ईशान किशन 

ईशान किशन (Ishan Kishan) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रिटेन नहीं किया है. इसलिए टीम इंडिया का ये स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मेगा ऑक्शन में उतरेगा. ईशान अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. डेथ ओवर्स में वो बहुत ही तूफानी बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में नई जुड़ी टीम उनको अपने खेमे में करना चाहेंगी. ईशान किशन ने आईपीएल 2021 में अपने खेल का लोहा दुनिया को मनवाया था. उन्होंने 10 मैचों में 241 रन बनाए. अब तक आईपीएल में ईशान किशन ने 61 मैचों में 1452 रन बनाए हैं. ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में झारखंड की तरफ से खेलते हैं और महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल मानते हैं. कई बार देखा गया है कि मैच खत्म होने के बाद धोनी उन्हें टिप्स देते हुए नजर आते हैं. 

fallback

 

2. केएल राहुल 

केएल राहुल (KL Rahul) ने पिछले कुछ सालों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी अपना नाम पूरी दुनिया में कर लिया है. वह बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए राहुल ने ढेरों रन बनाए हैं. उनकी आतिशी बल्लेबाजी से बॉलर्स खौफ खाते हैं. उन्होंने आईपीएल में 94 मैचों में 3273 रन बनाए हैं. राहुल हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. वह किसी भी टीम के लिए धाकड़ बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी का ऑप्शन उपलब्ध कराते हैं. पंजाब किंग्स ने केएल राहुल को रिटेन नहीं किया है. ऐसे में आईपीएल से नई जुड़ी टीमों की निगाह उन पर रहेगी और राहुल पर बड़ी बोली लग सकती है. 

fallback

 

3. केएस भरत 

ये खिलाड़ी आईपीएल 2021 की खोज रहा है. केएस भरत (KS Bharat) ने IPL 2021 में केवल 8 मैच खेलकर सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने आरसीबी (RCB) के लिए धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 8 मैचों में 38 की एवरेज से 191 रन बनाए हैं. भरत गेम को बिल्कुल ही धोनी के अंदाज में फिनिश करते हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 52 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 आतिशी छक्के शामिल थे. भरत ने आवेश खान की 20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर आरसीबी को जीत दिलाई थी. उनके तूफानी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मौका मिला था. भरत को आरसीबी की टीम ने रिटेन नहीं किया है. 

fallback

4. क्विंटन डिकॉक

क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) को मुंबई इंडियंस के द्वारा रिटेन नहीं किया गया है. साउथ अफ्रीका का ये विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के कारण पूरी दुनिया में फेमस है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में क्विंटन डिकॉक की डिमांड बहुत ही ज्यादा होगी. वह ओपनिंग करते हुए तेजी से रन बना सकते हैं. डीकॉक ने अब तक 77 IPL मुकाबले खेले है और 2256 रन बनाए हैं, जिसमें एक तूफानी शतक शामिल है. इस विस्फोटक बल्लेबाज को खरीदने के लिए टीमें पानी की तरह पैसा बहा देंगी. 

fallback

Trending news