'दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पक्की नहीं हैं अश्विन-जडेजा की जगह'
Advertisement

'दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पक्की नहीं हैं अश्विन-जडेजा की जगह'

विराट ने कहा, ''मैं ये गारंटी नहीं दे सकता कि प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर्स खेलेंगे. हम टीम के संतुलकर को देखेंगे.''

कप्तान विराट कोहली ने किया खुलासा (File Photo)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम के स्टार स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के दक्षिण अफ्रीक दौरे पर खेलने को लेकर संदेह जताया है. उनका कहना है कि, दो स्पिनर के साथ दक्षिण अफ्रीक दौरे पर खेलने को लेकर वह पूरी तरह तैयार नहीं हैं. बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 जनवरी से होगी. फिलहाल टीम इंडिया श्रीलंका सीरीज में व्यस्त है. कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ चल रही सीरीज के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारियों को लेकर कुछ बातें साझा की.

  1. विराट बोले, दक्षिण अफ्रीका में एक स्पिनर्स काफी है
  2. अश्विन-जडेजा का विदेश में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है
  3. भारतीय टीम जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रहेगी

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारियों को लेकर जडेजा और अश्विन के स्थान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. विराट कोहली ने कहा कि, ''विदेशी दौरों पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अश्विन और जडेजा की जगह पक्की नहीं है क्योंकि वहां एक स्पिनर से ही काम चल सकता है.''

दक्षिण अफ्रीका में 'कौन अकेला' स्पिनर होगा के सवाल पर रविंद्र जडेजा का जवाब

विराट ने कहा, ''मैं ये गारंटी नहीं दे सकता कि प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर्स खेलेंगे. हम टीम के संतुलकर को देखेंगे. वैसे तो अश्विन और जडेजा दोनों अपनी बल्लेबाजी के दम पर प्लेइंग इलेवन के दावेदार हैं, लेकिन हमें विरोधी टीम की बल्लेबाजी को भी देखना होगा.’'

विराट कोहली ने आगे कहा, ‘'हमें ये देखना होगा कि विरोधी टीम में कितने दाएं और कितने बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, उसके बाद ही टीम में स्पिनर का चयन होगा.’'

विराट कोहली ने खोला राज, क्यों बनवाई हैं उछाल भरी पिचें

बता दें कि फिलवक्त भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. उसके बाद 3 वनडे और 3 ही टी20 मैच श्रीलंका से खेलेगी. श्रीलंका के खिलाफ सभी सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हो जाएगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट खेले जाएंगे. अश्विन और जडेजा ने भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन विदेशों में उनका रिकॉर्ड कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. 

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 6 वनडे और 3 टी-20 मैच भी खेले जाएंगे. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी. इसके बाद 5 जनवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. 1 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा. इसके बाद 18 फरवरी को टी20 सीरीज शुरू होगी. 

Trending news