Arvind Kejriwal's Letter: 'आप झूठ बोल रहे हैं' - अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी
Advertisement
trendingNow12216278

Arvind Kejriwal's Letter: 'आप झूठ बोल रहे हैं' - अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी

Arvind Kejriwal News: तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने रविवार (21 अप्रैल) को बताया कि जेल प्रशासन ने अरविंद केजरीवाल की एम्स के सीनियर एक्सपर्ट्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था की, जिसके दौरान न तो ‘केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा उठाया, न ही डॉक्टरों ने इसका सुझाव दिया.’

Arvind Kejriwal's Letter: 'आप झूठ बोल रहे हैं' - अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुपरीटेंडेंट को चिट्ठी लिखी. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आप सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि  वह रोजाना इंसुलिन मांग रहे हैं. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि इस मामले में तिहाड़ प्रशासन झूठ बोलने का आरोप भी लगाया. 

केजरीवाल पत्र में लिखा, 'अखबार में आपका बयान पढ़ा. वह बयान गलत है. आपका झूठा बयान पढ़ के बहुत दुख हुआ है. तिहाड़ प्रशासन का पहला बयान ‘अरविंद केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा कभी नहीं उठाया'...यह सरासर झूठ है. मैं पिछले 10 दिन से लगातार इंसुलिन का मुद्दा उठा रहा हूं, दिन में कई बार उठा रहा हूं. जब भी कोई डॉक्टर मुझे देखने आया तो मैंने बताया कि मेरा शुगर लेवल बहुत हाई है. मैंने ग्लूको-मीटर की रीडिंग दिखा कर बताया कि दिन में 3 बार पीक आती है और शुगर लेवल 250-320 के बीच जाता है. मैंने बताया कि फास्टिंग का शुगर लेवल रोज़ 160-200 पर है. मैंने रोज़ इंसुलिन की मांग की है. तो आप यह झूठा बयान कैसे दे सकते हैं कि केजरीवाल ने कभी इंसुलिन का मुद्दा नहीं उठाया? '

'दूसरा बयान भी झूठा'
केजरीवाल पत्र में लिखते हैं, 'तिहाड़ प्रशासन का दूसरा बयान, 'AIIMS के डॉक्टर ने आश्वस्त किया है कि कोई चिंता की बात नहीं', - यह भी सरासर झूठ है. AIIMS के डॉक्टर ने ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया. उन्होंने शुगर लेवल का और मेरे स्वास्थ्य से जुड़ा पूरा डाटा मांगा. उन्होंने कहा कि डाटा को देखने और विश्लेषण करने के बाद वो अपनी राय देंगे. मुझे बहुत दुख है कि आपने राजीनीतिक दबाव में आ कर झूठी और गलत बयानबाजी की. मैं उम्मीद करता हूं कि आप क़ानून और संविधान का पालन करेंगे.'

जेल अधिकारियों ने क्या कहा था?
पीटीआई भाषा के मुताबिक तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने रविवार (21 अप्रैल) को बताया कि जेल प्रशासन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सीनियर एक्सपर्ट्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था की, जिसके दौरान न तो ‘केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा उठाया, न ही डॉक्टरों ने इसका सुझाव दिया.’

एक जेल अधिकारी ने कहा, ‘लगभग 40 मिनट के विस्तृत परामर्श के बाद, केजरीवाल को आश्वासन दिया गया कि कोई गंभीर चिंता नहीं है और उन्हें निर्धारित दवाएं जारी रखने की सलाह दी गई, जिसका मूल्यांकन और समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी.’ अधिकारी ने कहा, ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान न तो केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा उठाया, न ही चिकित्सकों ने इसका सुझाव दिया.’

केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के अनुरोध पर तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस की यह व्यवस्था की गई थी. आम आदमी पार्टी (आप) ने तिहाड़ प्रशासन पर मधुमेह से पीड़ित केजरीवाल को इंसुलिन देने से इनकार करने का आरोप लगाया है. 

 

Trending news