द्रविड़ के जन्मदिन पर बोला ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘आप गेंदबाजों के लिए सिरदर्द थे...
Advertisement
trendingNow1623118

द्रविड़ के जन्मदिन पर बोला ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘आप गेंदबाजों के लिए सिरदर्द थे...

भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ 11 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. 

द्रविड़ के जन्मदिन पर बोला ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘आप गेंदबाजों के लिए सिरदर्द थे...

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ आज (11 जनवरी) को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को इस मौके पर (बीसीसीआई) से लेकर साथी क्रिकेटरों और मौजूदा क्रिकेटरों ने शुभकामनाएं दी हैं. बीसीसीआई ने तो इस मौके पर राहुल द्रविड़ की एक यादगार पारी का वीडियो शेयर किया है. 

क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी अपने पूर्व कप्तान और साथी राहुल द्रविड़ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘जन्म दिन मुबारक हो जैमी. आपने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन जाता था. यह जन्मदिन अच्छा रहे दोस्त.’ सचिन और द्रविड़ की जोड़ी ने मिलकर 6,920 रन बनाए और 20 शतकीय साझेदारियां की हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत ने मलिंगा को  दिया ना धुलने वाला ‘दाग’ और बना डाले 4 बड़े रिकॉर्ड, देखें List 

राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच, 334 वनडे और एक टी20 मैच खेला है. उनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड है. दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने 16 साल के करियर में 31,258 गेंदें खेली हैं. द्रविड़ ने टेस्ट मैचों मे कुल 13,288 रन बनाए. इसमे 36 शतक शामिल हैं. इसी तरह 334 वनडे मैचों में द्रविड़ के नाम 10,889 रन हैं. इनके नाम 12 शतक हैं. 
 

बीसीसीआई (BCCI) ने राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो राहुल द्रविड़ के सातवें वनडे शतक का है. राहुल ने इस मैच में 153 रन बनाए थे और सचिन तेंदुलकर के साथ 331 रन की साझेदारी की थी. राहुल द्रविड़ के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक दर्ज हैं.

वेरी-वेरी स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी राहुल को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरे प्यारे दोस्त राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं. आपके लिए यह साल बहुत सारा प्यार, खुशियां और समृद्धि लेकर आए.’ राहुल द्रविड़ इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) के प्रमुख हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा 2020 का सबसे बड़ा मुकाबला, देखें Schedule

वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, अजिंक्य रहाणे और ऋद्धिमान साहा ने भी राहुल द्रविड़ को शुभकामनाएं दी हैं. हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ ने उन्हें रोल-मॉडल बताया, तो सहवाग ने लीजेंड करार दिया. अजिंक्य रहाणे और  ऋद्धिमान साहा ने कहा कि राहुल द्रविड़ उनकी प्रेरणा हैं. 

Trending news