राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों ने वापसी पर किया स्वागत
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों ने वापसी पर किया स्वागत

आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब जीतने वाली राजस्थान की टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा, "वनक्कम. चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ऊर्जा शानदार है. हम 2018 में एक बार फिर से लीग में धमाल मचाने का इंतजार कर रहे हैं.'

राजस्थान रॉयल्स टीम पर 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले के बाद दो साल का प्रतिबंध लगा था.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कई फ्रेंचाइजी टीमों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दो साल के अंतराल के बाद इस लीग में वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स टीम का स्वागत किया है. राजस्थान रॉयल्स टीम पर 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले के बाद दो साल का प्रतिबंध लगा था. यह टीम 2016 और 2017 में लीग में नहीं खेल सकी थी.

  1. आईपीएल टीमों ने राजस्थान रॉयल्स की वापसी का किया स्वागत 
  2. दो साल के अंतराल के बाद लीग में वापसी करेगी टीम 
  3. स्पॉट फिक्सिंग के मामले के चलते लगा था प्रतिबंध 

राजस्थान रॉयल्स ने लीग में वापसी के साथ प्रतिबंध के बाद वापसी कर रही एक अन्य टीम-चेन्नई सुपर किंग्स का स्वागत किया. इसी मामले में सुपर किंग्स पर भी दो साल का प्रतिबंध लगा था.

यह भी पढ़ें: नरिंदर बत्रा का आईओए अध्यक्ष और मेहता का महासचिव बनना तय

आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब जीतने वाली राजस्थान की टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा, "वनक्कम. चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ऊर्जा शानदार है. हम 2018 में एक बार फिर से लीग में धमाल मचाने का इंतजार कर रहे हैं.'

Trending news