टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने से 2 कदम दूर अश्विन, टूट जाएगा शेन वॉर्न का 18 साल पुराना महान रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12430868

टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने से 2 कदम दूर अश्विन, टूट जाएगा शेन वॉर्न का 18 साल पुराना महान रिकॉर्ड

IND vs BAN Test Series 2024: भारत बनाम बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा. भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इस सीरीज में विकेट्स की झड़ी लगाते देखने के लिए करोड़ों भारतीय फैंस बेताब हैं. 

टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने से 2 कदम दूर अश्विन, टूट जाएगा शेन वॉर्न का 18 साल पुराना महान रिकॉर्ड

Ravichandran Ashwin: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है. भारत बनाम बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा. भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इस सीरीज में विकेट्स की झड़ी लगाते देखने के लिए करोड़ों भारतीय फैंस बेताब हैं. टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन इतिहास रचने से केवल 2 कदम ही दूर हैं. रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे.     
  
अश्विन तोड़ेंगे शेन वॉर्न का 18 साल पुराना रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन अभी तक भारत के लिए 100 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 36 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 37 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए थे. रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर 2 बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहते हैं तो वह शेन वॉर्न का 18 साल पुराना महान रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे. रविचंद्रन अश्विन इसी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 38 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे और इस मामले में वह शेन वॉर्न को भी पछाड़ देंगे. 

टूट जाएगा शेन वॉर्न का 18 साल पुराना महान रिकॉर्ड

शेन वॉर्न ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का 37वां 5 विकेट हॉल लिया था. शेन वॉर्न ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 17.2 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट झटके थे. शेन वॉर्न ने इस पारी में एंड्रयू स्ट्रॉस (50), केविन पीटरसन (21), क्रिस रीड (3), स्टीव हर्मिसन (7) और मोंटी पनेसर (4) को आउट किया था. ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच पारी और 99 रन से जीता था. शेन वॉर्न को इस मुकाबले में बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था. रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल दो कदम दूर हैं. 

दुनिया में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज (टेस्ट)

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 67 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए

2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 37 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए

3. सर रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड) - 36 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए 

4. रविचंद्रन अश्विन (भारत) - 36 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए

5. अनिल कुंबले (भारत) - 35 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए
 
भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज (टेस्ट)

1. रविचंद्रन अश्विन - 36 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए

2. अनिल कुंबले - 35 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए

3. हरभजन सिंह - 25 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए 

4. कपिल देव - 23 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए 

5. भागवत चन्द्रशेखर - 16 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए

550 टेस्ट विकेट के जादुई आंकड़े के करीब अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अभी तक 100 टेस्ट मैचों में 516 विकेट हासिल किए हैं. रविचंद्रन अश्विन 34 विकेट और लेते ही टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच देंगे. 34 विकेट और लेते ही रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में  550 विकेट का जादुई आंकड़ा छू लेंगे. रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में  550 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के केवल दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. भारत के लिए अभी तक सिर्फ महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ही ये बड़ा मुकाम हासिल कर पाए हैं. भारत के लिए अभी तक केवल दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ही 600 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हासिल कर चुके हैं.  

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 800 टेस्ट विकेट

2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 708 टेस्ट विकेट

3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 704 टेस्ट विकेट

4. अनिल कुंबले (भारत) - 619 टेस्ट विकेट

5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 604 टेस्ट विकेट

6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 563 टेस्ट विकेट

7. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 530 टेस्ट विकेट

8. कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) - 519 टेस्ट विकेट

9. रविचंद्रन अश्विन (भारत) - 516 टेस्ट विकेट

10. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) - 439 टेस्ट विकेट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

1. अनिल कुंबले - 619 टेस्ट विकेट

2. रविचंद्रन अश्विन - 516 टेस्ट विकेट

3. कपिल देव - 434 टेस्ट विकेट

4. हरभजन सिंह - 417 टेस्ट विकेट

5. ईशांत शर्मा/जहीर खान - 311 टेस्ट विकेट

Trending news