IND vs NZ: Ravichandran Ashwin ने रचा इतिहास, एकसाथ तोड़ डाले इतने टेस्ट रिकॉर्ड्स
Advertisement
trendingNow11041721

IND vs NZ: Ravichandran Ashwin ने रचा इतिहास, एकसाथ तोड़ डाले इतने टेस्ट रिकॉर्ड्स

India vs New Zealand के बीच सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' (Player of The Series) अवॉर्ड पर कब्जा जमाया और इसके साथ ढेर सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

IND vs NZ: Ravichandran Ashwin ने रचा इतिहास, एकसाथ तोड़ डाले इतने टेस्ट रिकॉर्ड्स

नई दिल्ली: टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने प्रदर्शन से इस बात को साबित किया है कि शेर कभी बूढ़ा नहीं होता. उन्होंने अपने हाल के प्रदर्शन से हर भारतीय फैंस का दिल जीता है.

  1. अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
  2. हरभजन-कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा
  3. सर रिचर्ड हेडली को भी पछाड़ा

अश्विन ने तोड़ा कुंबले-भज्जी का रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए 2021 का कैलेंडर ईयर बेहद शानदार रहा उन्होंने इस साल बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी सीनियर प्लेयर्स अनिल कुंबले (Anil Kumble) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

मौजूदा कैलेंडर ईयर में अब तक 52 विकेट

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) मौजूदा कैलेंडर ईयर अब तक 52 विकेट हासिल कर लिए हैं. अगर अश्विन को दक्षिण अफ्रीका टूर (South Africa) के दौरान टेस्ट खेलने का मौका मिला तो ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

अश्विन ने चौथी बार किया करिश्मा

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के करियर में ये चौथा मौका है जब उन्होंने किसी कैलेंडर ईयर में 50 या इससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले अश्विन के अलावा 3-3 बार (Anil Kumble) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ऐसा करिश्मा किया था. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने 2 बार एक साल में 50+ विकेट हासिल किए हैं.

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 50+ विकेट

4 बार- रविचंद्रन अश्विन (2015, 2016, 2017, 2021*)
3 बार-  अनिल कुंबले (1999, 2004, 2006)
3 बार- हरभजन सिंह (2001, 2002, 2008)
2 बार- कपिल देव (1979, 1983)

अश्विन ने हेडली को पछाड़ा

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सोमवार को महान कीवी गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली (Sir Richard Hadlee) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. अश्निन अब भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट (66) हासिल करने वाले बॉलर बन गए हैं. हेडली ने दोनों देशों के बीच 14 मैचों में 65 विकेट हासिल किए थे.

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

रविचंद्रन अश्विन- 9 मैचों में 66 विकेट
सर रिचर्ड हेडली- 14 मैचों में 65 विकेट
बिशन सिंह बेदी- 12 मैचों में 57 विकेट
इरापली प्रसन्ना- 10 मैचों में 55 विकेट
टिम साउदी- 10 मैचों में 52विकेट

वानखेड़े में अश्विन ने की कुंबले की बाराबरी

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले (Anil Kumble) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कुंबले और अश्विन ने इस मैदान पर 38 विकेट चटकाए थे.

वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट 

1. आर. अश्विन (भारत), 5 टेस्ट, 38 विकेट
अनिल कुंबले (भारत), 7 टेस्ट, 38 विकेट
2. कपिल देव (भारत), 11 टेस्ट, 28 विकेट 
3. हरभजन सिंह (भारत), 5 टेस्ट, 24 विकेट 
4. करसन घावरी (भारत), 6 टेस्ट, 23 विकेट 
5. इयान बॉथम (इंग्लैंड), 2 टेस्ट, 22 विकेट

 

भारतीय सरजमीं पर अश्विन के 300 टेस्ट विकेट

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मुंबई टेस्ट के दौरान एक और करिश्मा किया. वो अब भारतीय सरजमीं पर 300 विकेट पूरे करने वाले दूसरे बॉलर बन गए. इससे पहले अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने ये करिश्मा किया था. कुंबले के नाम भारतीय मैदानों में 63 मैचों में 350 विकेट हासिल किए हैं और वो टॉप पर हैं. 

भारत की धरती पर 300 विकेट पूरे किए 

1. अनिल कुंबले- 63 मैच, 350 विकेट
2. आर अश्विन- 49 मैच, 300 विकेट 
3. हरभजन सिंह- 55 मैच, 265 विकेट 
4. कपिल देव- 65 मैच, 219 विकेट 
5. रवींद्र जडेजा- 34 मैच, 162 विकेट 

Trending news