Ravindra Jadeja के लिए खतरा बने ये खिलाड़ी, कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर
Advertisement
trendingNow11076811

Ravindra Jadeja के लिए खतरा बने ये खिलाड़ी, कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं, लेकिन जडेजा चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर होते रहे हैं. कई स्टार विस्फोटक खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है.

File Photo

नई दिल्ली: भारत के स्टार ऑलराउंडर्स में शुमार रवींद्र जडेजा अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और डेथ ओवर्स में वह बैटिंग भी लाजवाब करते हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. जडेजा की फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. वह फिल्डिंग के भी बड़े महारथी हैं. पिछले कुछ समय से रवींद्र जडेजा चोटों की वजह से परेशान रहे हैं. टीम में कई घातक खिलाड़ी शामिल हुए हैं, जो रवींद्र जडेजा के करियर के लिए खतरा बन सकते हैं. आइए जानते हैं, उनके बारे में. 

  1. जडेजा के लिए खतरा बने ये खिलाड़ी 
  2. वनडे सीरीज से बाहर हैं जडेजा 
  3. चोट से जूझ रहे हैं जडेजा 

टीम इंडिया का नया स्पिन स्टार 

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था. उस सीरीज में अपने खेल से पटेल ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले का जौहर भी दिखाया था. कई मैच जिताऊ पारियां खेलकर भारत को विजयी बनाने में इस खिलाड़ी ने अहम भी भूमिका निभाई थी. पटेल ने लाल गेंद के क्रिकेट में भारत के लिए चार टेस्ट मैचों में 33 विकेट हासिल किए हैं. 

सफेद गेंद के क्रिकेट में दिखाया कमाल 

अक्षर पटेल (Axar patel) ने टेस्ट क्रिकेट के साथ ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. अक्षर गेंदबाजी में बहुत ही किफायती साबित होते हैं. वहीं, डेथ ओवर्स में ये खिलाड़ी अपने बल्ले से कमाल दिखा सकता है. अक्षर टीम इंडिया के लिए तीनों ही डिपार्टमेंट में फिट बैठते हैं.

तूफानी बैटिंग करता है ये खिलाड़ी

वॉशिंगटन सुंदर ने विजय हजारे ट्रॉफी (vijay hazare trophy) में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. सेमीफाइनल मैच में इस खिलाड़ी ने सौराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 8 आतिशी चौके शामिल थे. सुंदर धाकड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ कातिलाना गेंदबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. उन्होंने भारत के लिए चार टेस्ट मैच, 1 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं. सुंदर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम में भी शामिल किया गया है. ऐसे में वो जडेजा के करियर के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. 

आईपीएल में दिखाया दम 

वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) आईपीएल में आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते हैं. ये खिलाड़ी जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दौरे पर भी सुंदर ने मैच जिताऊ पारी खेली थी और चार विकेट भी झटके थे. उनकी घातक गेंदबाजी को देख कर बड़े से बड़े गेंदबाज दांतो तले उंगलियां दबा लेते हैं. अब उनके टीम में शामिल होते ही जडेजा के करियर पर ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है.  

चोट से जूझ रहे रवींद्र जडेजा 

पिछले कुछ समय से रवींद्र जडेजा अपनी चोट की वजह से बहुत ही परेशान रहे हैं. इसी वजह से वह टीम के अंदर बाहर होते रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी घरेलू सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें बाहर बैठना पड़ा था. वहीं, चोट की वजह से ही वह साउथ अफ्रीका दौरे से भी बाहर हैं. जडेजा भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं, ऐसे में उनके पास वर्कलोड बहुत ही ज्यादा है.  

Trending news