जडेजा का प्रचंड प्रहार, वानखेड़े में कीवियों को कराया भांगड़ा, 10 विकेट लेकर मचाया तहलका
Advertisement
trendingNow12498691

जडेजा का प्रचंड प्रहार, वानखेड़े में कीवियों को कराया भांगड़ा, 10 विकेट लेकर मचाया तहलका

India vs New Zealand 3rd Test: भारत के घातक स्पिनर रवींद्र जडेजा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कीवियों पर प्रचंड प्रहार किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी करते हुए जमकर गदर मचाया है.

जडेजा का प्रचंड प्रहार, वानखेड़े में कीवियों को कराया भांगड़ा, 10 विकेट लेकर मचाया तहलका

India vs New Zealand 3rd Test: भारत के घातक स्पिनर रवींद्र जडेजा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कीवियों पर प्रचंड प्रहार किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी करते हुए जमकर गदर मचाया है. रवींद्र जडेजा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भांगड़ा कराया. बता दें कि न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड ने सुबह अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 171 रन से आगे बढ़ाई, लेकिन उसके बल्लेबाज इसमें केवल तीन रन ही और जोड़ पाए. रवींद्र जडेजा ने कल के अविजित बल्लेबाज एजाज पटेल को आउट करके दूसरी पारी में भी पांच विकेट लेकर मैच में 10 विकेट हासिल करने का कारनामा किया. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की थी. न्यूजीलैंड पहले दोनों टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है.

रवींद्र जडेजा ने झटके 10 विकेट

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मुंबई टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट झटके हैं. रवींद्र जडेजा ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 65 रन देकर 5 विकेट झटके थे. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. रवींद्र जडेजा ने किसी टेस्ट मैच में तीसरी बार 10 विकेट हॉल लिया है. रवींद्र जडेजा ने इसी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 319 विकेट पूरे कर लिए हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकट लेने के मामले में रवींद्र जडेजा अब पांचवें नंबर पर आते हैं. रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं. रवींद्र जडेजा ने 77 टेस्ट मैचों में 319 विकेट हासिल किए हैं और 3230 रन भी बनाए हैं. रवींद्र जडेजा की इस काबिलियत की वजह से वह एक बहुत खतरनाक ऑलराउंडर बन जाते हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

1. अनिल कुंबले - 619 टेस्ट विकेट

2. रविचंद्रन अश्विन - 536 टेस्ट विकेट

3. कपिल देव - 434 टेस्ट विकेट

4. हरभजन सिंह - 417 टेस्ट विकेट

5. रवींद्र जडेजा - 319 टेस्ट विकेट

6. ईशांत शर्मा - 311 टेस्ट विकेट

7. जहीर खान - 311 टेस्ट विकेट

स्पेशल टैलेंट हैं जडेजा

टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा बड़ी भूमिका निभाते हैं. रवींद्र जडेजा घातक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करने का टैलेंट रखते हैं. साथ ही रवींद्र जडेजा नंबर-7 के बहुत विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं. रवींद्र जडेजा गेंदबाजी के दौरान अहम मौकों पर विकेट निकालकर देते हैं. फील्डिंग में भी रवींद्र जडेजा तेज तर्रार रन आउट करने और मुश्किल कैच पकड़ने में माहिर हैं. रवींद्र जडेजा ने 197 वनडे मैचों में 220 विकेट और 74 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 54 विकेट हासिल किए हैं. रवींद्र जडेजा ने वनडे मैचों में 2756 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 515 रन बनाए हैं. 240 IPL मैचों में रवींद्र जडेजा ने 160 विकेट हासिल किए हैं और 2959 रन भी बनाए हैं.

Trending news