Rohit Sharma: रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया 21वीं सदी का सबसे 'वेला' क्रिकेटर,नाम जानकर उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow11275744

Rohit Sharma: रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया 21वीं सदी का सबसे 'वेला' क्रिकेटर,नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने एक खिलाड़ी को 21वीं सदी का सबसे 'वेला' क्रिकेटर बताया है. 

Rohit Sharma: रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया 21वीं सदी का सबसे 'वेला' क्रिकेटर,नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

Rishabh Pant Instagram Live: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद पहुंच गए हैं. ये वे खिलाड़ी हैं जो वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है, इनमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शामिल हैं. रोहित ने वेस्टइंडीज पहुंचते ही एक ऐसा कमेंट किया है जिसे देख आप सभी हैरान रहे जाएंगे. रोहित ने एक भारतीय खिलाड़ी को 21वीं सदी का सबसे 'वेला' क्रिकेटर बताया है. 

  1. रोहित शर्मा का कमेंट हुआ वायरल
  2. इस खिलाड़ी को बताया 'वेला' क्रिकेटर
  3. भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज पहुंचे

लाइव वीडियो में रोहित मे किया कमेंट

वेस्टइंडीज पहुंचते ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी मस्ती के मूड में नजर आए. पंत (Rishabh Pant) इंस्टाग्राम लाइव के माध्यम से भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के साथ मस्ती-मजाक करते दिखाई दिए. इसके लाइव के क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. ऋषभ पंत के इंस्टाग्राम लाइव पर रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और अन्य कई भारतीय खिलाड़ी दिखाई दिए. इस लाइव के दौरान रोहित के एक कमेंट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. 

इस खिलाड़ी को बताया 'वेला' क्रिकेट

पंत (Rishabh Pant) के इस इंस्टाग्राम लाइव में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी दिखाई दिए. चहल के इस लाइव में आने से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कमेंट करके मस्ती करते दिखाई दिए. उन्होंने कमेंट करते हुए चहल के लिए कहा, 'चहल 21वीं सदी का सबसे 'वेला' क्रिकेटर है.' हालांकी उन्होंने ये कमेंट मजाक में किया है. 'वेला' शब्द का इस्तेमाल फ्री इंसान के लिए किया जाता है जिसके पास कोई काम ना हो. 

fallback

दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए 26 जुलाई को कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव वेस्टइंडीज पहुंच भी गए हैं. इस सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी. फिलहाल भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम की कमाल शिखर धवन के हाथों में है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news