'ऋषभ पंत को 18 करोड़...', IPL में किसे रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स? पूर्व दिग्गज ने बताए चौंकाने वाले नाम
Advertisement
trendingNow12464359

'ऋषभ पंत को 18 करोड़...', IPL में किसे रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स? पूर्व दिग्गज ने बताए चौंकाने वाले नाम

Delhi Capitals IPL 2025 Auction: बीसीसीआई ने आईपीएल रिटेंशन को लेकर नियम जारी कर दिए हैं. 31 अक्टूबर तक सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देनी है. इसे लेकर फ्रेंचाइजियां माथापच्ची कर रही हैं. उनके अलावा पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट भी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.

'ऋषभ पंत को 18 करोड़...', IPL में किसे रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स? पूर्व दिग्गज ने बताए चौंकाने वाले नाम

Delhi Capitals IPL 2025 Auction: बीसीसीआई ने आईपीएल रिटेंशन को लेकर नियम जारी कर दिए हैं. 31 अक्टूबर तक सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देनी है. इसे लेकर फ्रेंचाइजियां माथापच्ची कर रही हैं. उनके अलावा पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट भी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. इसी बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सलाह दी है कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अपने पहले दो रिटेंशन बनाए.

दिल्ली का पहला रिटेंशन कौन?

पंत के टीम छोड़ने के बारे में अफवाहों के बावजूद चोपड़ा ने कहा कि इस स्टार खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही रहना चाहिए. दिग्गज कमेंटेटेर ने यह भी बताया कि अक्षर के लगातार प्रदर्शन टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया कि पंत को टीम का पहला रिटेंशन होना चाहिए, उन्होंने कहा, ''ऋषभ पंत को रिटेन करने की जरूरत है. हालांकि, पहले अफवाहें थीं कि वह नहीं रुकेंगे. अब वे कह रहे हैं कि यह पुष्टि हो गई है कि वह टीम के साथ रहेंगे.  पंत को अपने पहले रिटेंशन के रूप में फ्रेंचाइजी उन्हें 18 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में रखे.''

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को धूल चटाएगा भारत, इस टूर्नामेंट में खेलेगी टीम इंडिया, अजीब नियम जानकर चकरा जाएगा सिर

आकाश ने की अक्षर की तारीफ

अक्षर की प्रशंसा करते हुए चोपड़ा ने कहा, "अक्षर का प्रदर्शन इस टीम के लिए शानदार रहा है. वह चार ओवर गेंदबाजी करते हैं. बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और एक अच्छे फील्डर भी हैं. यदि आप उन्हें ऑक्शन में डालते हैं, तो आपको आरटीएम के लिए बहुत कुछ देना होगा. इसलिए मुझे लगता है कि आपको उन्हें रिटेन करना चाहिए.''

मैकगर्क और कुलदीप में टक्कर

तीसरे रिटेंशन के लिए चोपड़ा ने टीम की दुविधा के बारे में बताया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेक फ्रेजर-मैकगर्क और भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के बीच चयन करने का सुझाव दिया. आकाश ने कहा, ''आदर्श रूप से आप तीसरे खिलाड़ी के लिए एक भारतीय की ओर जाते हैं, लेकिन यदि आप चाहें तो जेक फ्रेजर मैकगर्क को भी रिटेन कर सकते हैं. आपको जेक फ्रेजर-मैकगर्क और कुलदीप यादव दोनों की आवश्यकता होगी. हालांकि, आप एक को रिटेन कर पाएंगे और दूसरे के लिए आरटीएम (राइट टू मैच कार्ड) का उपयोग करना होगा.''

ये भी पढ़ें: ​कपड़ा फैक्ट्री में किया काम, ऑटो रिक्शा चलाया...अब बनेगा भारत का स्टार! ऋतुराज गायकवाड़ को आउट कर मचाई सनसनी

अभिषेक पोरेल पर दांव

चोपड़ा ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में अभिषेक पोरेल को रिटेन करने की भी सिफारिश की, ताकि उन्हें कम कीमत पर सुरक्षित किया जा सके. उन्होंने कहा, '' "अभिषेक पोरेल अभी भी अनकैप्ड हैं और नीलामी तक अनकैप्ड रहेंगे. आप उन्हें चार करोड़ रुपये में रिटेन कर सकते हैं. तीन कैप्ड खिलाड़ियों और अभिषेक पोरेल को रिटेन करने के बाद आपके पास दो आरटीएम कार्ड होंगे.''

Trending news