Rohit Sharma Statement: टीम इंडिया की जीत और कोहली के शतक के बावजूद खुश नहीं कप्तान रोहित, अपने इस बयान से सभी को चौंकाया
Advertisement

Rohit Sharma Statement: टीम इंडिया की जीत और कोहली के शतक के बावजूद खुश नहीं कप्तान रोहित, अपने इस बयान से सभी को चौंकाया

IND vs SL, 1st ODI: टीम इंडिया की जीत और विराट कोहली के धमाकेदार शतक के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खुश नजर नहीं आए. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने एक बयान से अचानक सभी को चौंका दिया. भारत ने इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के शतक के दम पर धमाकेदार जीत दर्ज की है. विराट कोहली ने इस मैच में अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 45वां शतक जड़ते हुए 87 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

Rohit Sharma Statement: टीम इंडिया की जीत और कोहली के शतक के बावजूद खुश नहीं कप्तान रोहित, अपने इस बयान से सभी को चौंकाया

Rohit Sharma: भारतीय टीम ने मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रनों से रौंद दिया. भारत ने इसी के साथ ही श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के शतक के दम पर धमाकेदार जीत दर्ज की है. विराट कोहली ने इस मैच में अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 45वां शतक जड़ते हुए 87 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

टीम इंडिया की जीत और कोहली के शतक के बावजूद खुश नहीं कप्तान रोहित

टीम इंडिया की जीत और विराट कोहली के धमाकेदार शतक के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खुश नजर नहीं आए. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने एक बयान से अचानक सभी को चौंका दिया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा, 'मैं भारत की इस जीत से बहुत प्रभावित हूं. हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की और मैच में एक शानदार स्कोर बनाया. इस मैच में हमारे बल्लेबाजों ने वास्तव में जीत की मजबूत नींव तैयार की, लेकिन हम इस मैच में बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे.'

रोहित शर्मा बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे कप्तान रोहित शर्मा बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए. एक समय पर श्रीलंका के 206 रनों के स्कोर पर 8 विकेट गिर चुके थे और टीम इंडिया के गेंदबाजों के पास श्रीलंका को ऑलआउट करने का मौका था, लेकिन श्रीलंका की टीम पूरे 50 ओवर खेल गई. अंतिम ओवरों में टीम इंडिया की खराब गेंदबाजी का फायदा उठाकर श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 306 रन बना लिए. 

रोहित शर्मा ने अपने इस बयान से सभी को चौंकाया

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, 'मैं ज्यादा क्रिटिकल नहीं होना चाहता, क्योंकि परिस्थितियां आसान नहीं थीं. दूधिया रोशनी में गेंदबाजी करना आसान नहीं था, खासकर जब ओस आती है. अगर आप जीतना चाहते हैं, तो सभी को योगदान देना होगा. हमें कुछ एरिया में एकजुट होकर प्रदर्शन करने की जरूरत है. टीम के सभी 11 खिलाड़ियों को एकजुट होकर प्रदर्शन करने की जरूरत है. मुझे नहीं पता था कि शमी ने ऐसा (रन आउट) किया है, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. दासुन शनाका ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार थी, हम उन्हें इस तरह आउट नहीं कर सकते.' ऐसा कुछ नहीं है, जिसके बारे में हमने सोचा था, उन्हें सलाम, वह वास्तव में अच्छा खेले.'

मैच के आखिरी ओवर में हुआ ये विवाद 

बता दें कि श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका पहले वनडे मैच में जब 98 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें मांकडिंग रन आउट कर दिया था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने खेल भावना की मिशाल पेश करते हुए आउट होने के बावजूद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को वापस बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर बुला लिया. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने इसके बाद अपना शतक भी पूरा किया और मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा को धन्यवाद भी दिया. ये घटना मैच के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी के चौथी गेंद डालने से पहले की है.

Trending news