रोहित शर्मा भले ही दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन उन्हें फिर भी सबसे बेस्ट नहीं माना जाता है. दुनिया के कई और खिलाड़ी रोहित से भी आगे निकल गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जितने अच्छे कप्तान हैं उससे भी अच्छे वो ओपनिंग बल्लेबाज हैं. रोहित तीनों ही फॉर्मेट में दुनिया के सबसे शानदार ओपनर हैं. टी20 में रोहित के नाम सबसे तेज शतक है. लेकिन फिर भी साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स रोहित को बेस्ट बल्लेबाज नहीं मानते. हर्शल ने अपने 3 बेस्ट टी20 बल्लेबाज चुने हैं जिसमें उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ी को भी चुना है.
हर्शल गिब्स ने टी20 क्रिकेट में अपने तीन बेस्ट बल्लेबाजों का चयन किया है. हर्शल ने इस लिस्ट में ना तो रोहित शर्मा और ना ही महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी है. इस लिस्ट में उन्होंने सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को चुना है. हर्शल ने धोनी और रोहित को छोड़कर विराट कोहली को इस लिस्ट में जगह दी है. कोहली दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं. श्रीलंका सीरीज से पहले तीनों फॉर्मेट में कोहली का औसत 50 से ज्यादा था. कोहली के नाम क्रिकेट में 70 शतक हैं.
विराट के अलावा दो और खिलाड़ियों को हर्शल ने इस लिस्ट में जगह दी है. हर्शल ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी इस लिस्ट में जगह दी. बाबर आजम लगातार टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर बने रहते हैं. लेकिन गिब्स ने जो तीसरा बल्लेबाज इस लिस्ट में चुना है वो नाम बेहद चौंकाने वाला है. उन्होंने स्टीव स्मिथ को भी बेस्ट टी20 बल्लेबाजों की लिस्ट में चुना है. स्मिथ के नाम से हैरानी इसलिए है क्योंकि ये खिलाड़ी टेस्ट में तो बेस्ट है लेकिन सीमिथ ओवर में स्मिथ का प्रभाव उतना नहीं है.
स्टीव स्मिथ और बाबर आजम का स्ट्राइक रेट टी20 क्रिकेट में कुछ ज्यादा खास नहीं है. बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने 73 टी20 मैचों में 129.13 के स्ट्राइक रेट के साथ 2620 रन बनाए हैं. वहीं स्टीव स्मिथ के नाम 54 टी20 मैचों में 125.32 के स्ट्राइक रेट से महज 886 रन बनाए हैं. गिब्स ने इन तीनों खिलाड़ियों का चयन इसलिए किया है क्योकि ये किसी भी स्थिती में रन बना सकते हैं.