इस बल्लेबाज ने रोहित शर्मा से छीनी टी20 की बादशाहत, तोड़ दिया ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11303586

इस बल्लेबाज ने रोहित शर्मा से छीनी टी20 की बादशाहत, तोड़ दिया ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rohit Sharma Record: न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मार्टिन गप्टिल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा उलटफेर करते हुए रोहित शर्मा जैसे खतरनाक बल्लेबाज को भी पीछे छोड़ दिया है.

इस बल्लेबाज ने रोहित शर्मा से छीनी टी20 की बादशाहत, तोड़ दिया ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rohit Sharma Record: न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मार्टिन गप्टिल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा उलटफेर करते हुए रोहित शर्मा जैसे खतरनाक बल्लेबाज को भी पीछे छोड़ दिया है.

इस बल्लेबाज ने रोहित शर्मा ने छीनी टी20 की बादशाहत

मार्टिन गप्टिल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. 35 साल के गप्टिल ने 13 गेंदों पर 15 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. 

रोहित शर्मा ज्यादा पीछे नहीं

मार्टिन गप्टिल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. मार्टिन गप्टिल ने अभी तक 121 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 3497 रन दर्ज हैं. इस मामले में रोहित शर्मा उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं, रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3487 रन दर्ज हैं. 

कोहली 2021 में टी20 में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे

अपनी पारी के दौरान गप्टिल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी रन संख्या 3497 पहुंचाई और रोहित शर्मा की 3487 रन की संख्या को पीछे छोड़ा. इनके बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (3308 रन), आयरलैंड के वनडे कप्तान पाल स्टर्लिंग (2975 रन) और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (2855 रन) का नंबर आता है. कोहली 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news