Team India: टीम इंडिया से बाहर किए गए इस धाकड़ खिलाड़ी ने फिर मचाया कहर, 7 दिन में ही जड़ा दूसरा शतक
Advertisement
trendingNow11401072

Team India: टीम इंडिया से बाहर किए गए इस धाकड़ खिलाड़ी ने फिर मचाया कहर, 7 दिन में ही जड़ा दूसरा शतक

Indian Cricket Team: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 7 दिन के अंदर ही दो शतक जड़ दिए हैं. ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ फ्लॉप साबित हुआ था. 

Photo (BCCI)

Syed Mushtaq Ali T20 Trophy: सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) में भारत के युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस टूर्नामेंट में मंगलवार को महाराष्ट्र और केरल की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी ने तूफानी पारी खेली है. ये खिलाड़ी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा था, लेकिन खराब खेल के चलते इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर बैठाया गया था. 

इस बल्लेबाज ने 7 दिन में जड़ा दूसरा शतक 

हाराष्ट्र और केरल के बीच खेले गए इस मैच में महाराष्ट्र की टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक शतकीय पारी खेली. गायकवाड़ की आक्रामक पारी के दम पर ही महाराष्ट्र ने केरल पर 40 रन से जीत दर्ज की. गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और फिर 68 गेंदों में 114 रन की पारी के दौरान सात छक्के और आठ चौके जड़े. इस मैच में महाराष्ट्र ने चार विकेट पर 167 रन बनाने के बाद केरल को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 127 रन पर रोक दिया. 

सर्विसेज के खिलाफ भी जड़ा था शतक 

महाराष्ट्र और सर्विसेज के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के 24वां मुकाबले में भी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शतक जड़ा था. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस मैच में 65 गेंदों का सामना कर 172.31 के स्ट्राइक रेट से 112 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के भी जड़े. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

अफ्रीका सीरीज में नहीं दिखा दम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. ये मैच ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का वनडे डेब्यू मैच था. उन्होंने 42 गेंदों में सिर्फ 19 रन की पारी खेली थी. इस खराब खेल के बाद उन्हें बाकी के दो मैचों में मौका नहीं दिया गया. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम इंडिया के लिए 9 टी20 मैच भी खेल चुके हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news