सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (Vijay Hazare Trophy 2021) के लिए मुंबई की टीम में शामिल नहीं किया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को बड़ा झटका लगा है. विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (Vijay Hazare Trophy 2021) के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें अर्जुन का नाम शामिल नहीं है.
20 फरवरी से शुरू हो रही विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) के लिए मुंबई की टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया हैं वहीं सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मुंबई टीम का उप-कप्तान बनाया गया. जबकि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को बड़ा झटका लगा है.
सचिन (Sachin Tendulkar) के बेटे को मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू 50 ओवर की चैंपियनशिप के लिए 22 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है.
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इस साल पहली बार किसी सीनियर टीम में शामिल हुए थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में मुंबई की टीम में मौका दिया गया. उन्होंने लीट ई लीग ग्रुप मैच से अपना डेब्यू किया. उस मुकाबले में उन्होंने अर्जुन ने दो ओवर में 1 विकेट लेकर 21 रन दिए.
बता दें कि अर्जुन (Arjun Tendulkar) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के लिए टीम का हिस्सा जरूर थे, लेकिन उनका प्रदर्शन प्रैक्टिस मैचों में बेहद खराब था.प्रैक्टिस मैच में भी वो काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. टूर्नामेंट के अभ्यास मैचों में अर्जुन तेंदुलकर ने टीम D के लिए 4 मैच खेले. लेकिन उनका प्रदर्शन बॉल और बैट दोनों से ही खराब रहा. उन्होंने खेले गए 4 मैच में 4 विकेट चटकाए. वहीं उन्हें इस मैचों में 3 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें वो बस 7 रन ही बना पाए.
विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) के लिए मुंबई की टीम में बल्लेबाजी विभाग में टीम में भारतीय हरफनमौला शिवम दुबे, सीमित ओवर के विशेषज्ञ सूर्यकुमार यादव, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी, सरफराज खान और अखिल हरवादकर के साथ अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे भी शामिल हैं. गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी करेंगे.