थाईलैंड ओपन में हिस्सा लेने गई Saina Nehwal को हुआ कोराना, HS Prannoy की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
Advertisement

थाईलैंड ओपन में हिस्सा लेने गई Saina Nehwal को हुआ कोराना, HS Prannoy की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल थाईलैंड ओपन से बाहर हो गई हैं. साइना और एचएस प्रणॉय का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें दोनों खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सायना नेहवाल और

बैंकॉक: भारत की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल (Saina Nehwal) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और इस कारण उन्होंने मंगलवार से यहां शुरू हो रहे थाईलैंड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. 

  1. सायना नेहवाल को हुआ कोरोना 
  2. एचएस प्रणॉय भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
  3. दोनों खिलाड़ी थाईलैंड ओपन से बाहर

साइना-प्रणॉय कोरोना पॉजिटिव

भारतीय बैडमिंटन संघ ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. बीएआई ने ट्वीट करके कहा है कि सायना कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

सायना (Saina Nehwal) सोमवार को तीसरे राउंड के टेस्ट के बाद पॉजिटिव पाई गईं. सायना को मंगलवार को टूर्नामेंट के पहले दिन अपना पहला मैच खेलना था.

IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, Jasprit Bumrah आखिरी टेस्ट से बाहर 

सायना ने इससे पहले बीते साल मार्च में ऑल इंग्लैंड ओपन में हिस्सा लिया था.

बीएआई ने अपने ट्वीट में कहा है कि सायना (Saina Nehwal) के अलावा भारत के अग्रणी पुरुष खिलाड़ी एचएस प्रणॉय (Hs Prannoy) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बीएआई के मुताबिक दोनों खिलाड़ी अगले 10 दिनों तक अस्पताल में आइसोलेट रहेंगे. साथ ही इस संबंध में विस्तृत ब्यौरा कुछ समय बाद दिया जाएगा.

कश्यप का भी होगा कोरोना टेस्ट

इसके अलावा सायना नेहवाल (Saina Nehwal) के पति पारूपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) को भी अस्पताल ले जाया गया है क्योंकि उनका भी कोरोना का टेस्ट किया जाएगा. 

 

Trending news