Trending Photos
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) फुर्सत के पल बिता रहे हैं. अभी कुछ वक्त पहले धोनी दुबई में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता कर आए हैं.
एमएस धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एमएस धोनी बेहद डैशिंग लग रहे हैं.
उन्होंने हाल ही में अपना लुक चेंज किया है और फैंस को ये स्टाइल खूब पसंद आ रहा है. इस तस्वीर पर फैंस कमेंट कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
हालांकि इस फोटो में धोनी और साक्षी के अलावा ऋषभ पंत भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर में धोनी और साक्षी फोन पर किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में भी लिखा है ‘मिसिंग यू गाइस’.
ऐसे में फैंस पंत को ट्रोल कर रहे हैं कि वो फोटो में क्या कर रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार्टून कैरेक्टर टॉम (Tom)की लाल रंग की फुल टी-शर्ट पहने हुए हैं. उन्होंने अपने पेज पर इसकी एक तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने कैप्शन लिखा 'आप में से कितने लोगों ने इस मशहूर कार्टून को देखा है?
इस फोटो को शेयर करने के बाद उनके साथी क्रिकेटर तक उनके मजे लेने लगे. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इस पोस्ट पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बेहद जुदा अंदाज में कमेंट किया. उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज की चुटकी लेते हुए पूछा, 'आपको या टॉम भाई को ?'
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ट्रोल करने में अफगानिस्तान (Afghanistan) के युवा स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने कमेंट किया, 'मैंने आप और टॉम दोनों को कई बार देखा है.'