RR vs PBKS: शिखर धवन की जगह कप्तानी करने क्यों उतरे सैम करन? राजस्थान रॉयल्स को डबल झटका
Advertisement
trendingNow12202910

RR vs PBKS: शिखर धवन की जगह कप्तानी करने क्यों उतरे सैम करन? राजस्थान रॉयल्स को डबल झटका

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2024 का 27वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन की जगह सैम करन कप्तानी करते नजर आए. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम दो बड़े मैच विनर के बिना ही इस मैच में खेलने उतरी.

RR vs PBKS: शिखर धवन की जगह कप्तानी करने क्यों उतरे सैम करन? राजस्थान रॉयल्स को डबल झटका

RR vs PBKS Playing-11: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2024 का 27वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन की जगह सैम करन कप्तानी करते नजर आए. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम दो बड़े मैच विनर के बिना ही इस मैच में खेलने उतरी. आखिर पंजाब किंग्स की कप्तानी इस मैच में सैम करन ने क्यों की. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या रही. करन ने टॉस के वक्त इसका कारण भी बताया.

सैम करन ने की कप्तानी

दरअसल, शिखर धवन निगल के चलते इस मैच में नहीं खेले. सैम करन ने टॉस के वक्त यह जानकारी दी. करन ने कहा, 'शिखर को निगल है, इसीलिए मैं यहां हूं.' टॉस हारने पर बोले, 'हम भी पहले गेंदबाजी करते, लेकिन अब हमें बोर्ड पर रन लगाने होंगे. हम कुछ और गेम जीतना चाहेंगे, लेकिन मिडिल ऑर्डर अच्छा दिख रहा है, खासकर शशांक और आशुतोष. हमारे पास रोमांचक खिलाड़ी हैं. आज रात शिखर की जगह अथर्व तायड़े आ रहे हैं. लिविंगस्टोन भी वापसी कर रहे हैं.'

राजस्थान रॉयल को डबल झटका

राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन इस मैच का हिस्सा नहीं रहे. कप्तान संजू सैमसन ने टॉस के वक्त दोनों के पूरी तरह फिट न होने की जानकारी दी. टॉस के वक्त सैमसन ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे, ऐसा लगता है कि यह पहले गेंदबाजी करने के लिए अच्छा विकेट है. हमने लक्ष्य के बारे में न सोचने, प्रोसेस पर ध्यान देने, टीम बनाने पर काम करने का लक्ष्य बनाया है और हम अच्छा कर रहे हैं. बाहर भी बहुत सारी चुनौतियां हैं. हमारे कई खिलाड़ी आज नहीं खेल रहे हैं. 90% खेल अच्छा था - जोस 100% फिट नहीं है, ऐश (अश्विन) भाई को परेशानी हो रही है, इसलिए रोवमैन और तनुश कोटियन प्लेइंग-11 में आए हैं.'

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, तनुष कोटियान, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल.

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायदे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.

Trending news