IND vs WI: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका, दांव पर लगा है करियर!
Advertisement
trendingNow11751482

IND vs WI: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका, दांव पर लगा है करियर!

Team India: टीम इंडिया के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए शुक्रवार(23 जून) को टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें लगातार मौके का इंतजार कर रहे एक खिलाड़ी को टीम में जगह मिल गई है. इस खिलाड़ी के लिए यह मौका आखिरी साबित हो सकता है.

IND vs WI: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका, दांव पर लगा है करियर!

India tour of West Indies 2023: भारत को आगामी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करना है जहां टीम टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. इसके लिए BCCI ने शुक्रवार को टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को भी जगह दी गई है, जिसे लंबे समय से शामिल करने की मांग उठ रही थी. हालांकि, इस खिलाड़ी को पहले भी टीम में जगह दी गई है. लेकिन यह दौरा इस खिलाड़ी के लिए आखिरी दौरा बन सकता है. अगर उनसे अच्छा प्रदर्शन नहीं देखने को मिलता है.

इस खिलाड़ी को 7 महीने बाद मिला मौका

टीम इंडिया के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए BCCI ने वनडे स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस टीम में करीब 7 महीने बाद बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह दी गई है. इस खिलाड़ी ने आखिरी बार 25 नवंबर 2022 को आखिरी बार वनडे मैच खेला था, जिसके बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में कोई भी मौका नहीं मिला था. अब उनकी वापसी हुई है. उनक हालिया प्रदर्शन देखें तो उनका खास नहीं रहा है. ऐसे में इस दौरे पर उन्हें शानदार प्रदर्शन करना होगा नहीं तो एक फिर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. 

ऐसा रहा है करियर

संजू सैमसन के करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं. इसकी 10 पारियों में उनके बल्ले से 104.76 की स्ट्राइक रेट और 66 की औसत के साथ 330 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. वहीं, टी20 में वह मैच खेले हैं, जिसकी 16 पारियों में उन्होंने 133.78 की स्ट्राइक रेट और 20 की औसत के साथ 301 रन बनाए हैं.

आईपीएल 2023 में राजस्थान के थे कप्तान

आईपीएल 2023 में संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की. हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. हालांकि, सैमसन का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2022 में सैमसन की ही कप्तानी में फाइनल खेला था, लेकिन खिताब जीतने में कामयाब नहीं रही.

वनडे के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.

Trending news