इस दिग्गज क्रिकेटर का हुआ घातक रोड एक्सीडेंट, बेटा भी था साथ में मौजूद
Advertisement
trendingNow11037117

इस दिग्गज क्रिकेटर का हुआ घातक रोड एक्सीडेंट, बेटा भी था साथ में मौजूद

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न का एक रोड एक्सीडेंट हो गया है. जिसमें उनका बेटा भी उनके साथ मौजूद था. वॉर्न चोटिल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.   

फोटो (Twitter)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और दुनिया के सबसे कामयाब स्पिन गेंदबाजों में से शेन वॉर्न एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसल कुछ ही देर पहले वॉर्न का बाइक राइडिंग करते समय रोड एक्सीडेंट हो गया और बुरी तरह घायल हो गए. इस हादसे के बाद उन्हें किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज किया जा रहा है. 

  1. शेन वॉर्न के साथ घातक हादसा
  2. रोड एक्सीडेंट में लगीं चोट
  3. बेटा भी था साथ में मौजूद
  4.  

वॉर्न के साथ हुआ हादसा 

सिडनी मॉर्निंग हेराल्‍ड की रिपोर्ट के मुताबिक शेन वॉर्न आज सुबह बाइक राइड पर निकले थे, जिसके बाद उनका एक्सीडेंट हुआ है और वो अब घायल हो गए हैं. खबर है कि बाइक से गिरने के बाद वॉर्न करीब 15 मीटर तक घसीटते गए. एक और बुरी खबर ये है कि वॉर्न के साथ इस हादसे के वक्त उनका बेटा भी मौजूद था और वो भी अब घायल होने के बाद अस्पताल में है. 

fallback

बेहद दर्द में है वॉर्न 

एक्‍सीडेंट के बाद वॉर्न ने कहा कि उन्हें काफी सारी चोटें लगी हैं और उन्हें दर्द भी हो रहा है. वॉर्न का कहना है कि उन्हें इस बात का काफी डर लग रहा है कि उनका कहीं पैर या हिप ना टूट गया हो. इसलिए ही वो निजी अस्पताल में भर्ती भी हो गए हैं. हालांकि वॉर्न और उनका बेटा इस वक्त सुरक्षित हैं और किसी भी बड़े खतरे से बाहर हैं. वॉर्न आगामी एशेज सीरीज में बतौर कमेंटेटर नजर आएंगे. 

शानदार है क्रिकेट रिकॉर्ड

शेन वॉर्न का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. वो दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में वॉर्न ने 145 मैचों की 273 पारियों में 25.4 की औसत से 708 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 37 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं. जिन्होंने कुल 800 विकेट हासिल किए हैं.   

    

Trending news