आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बड़ा झटका लगा है. इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium) में खेले गए पहले वनडे के दौरान गहरी चोट लगी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पुणे (Pune) में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) गंभीर चोट के शिकार हो गए. इसकी वजह से उनके आईपीएल 2021 (IPL 2021) से बाहर रहने का खतरा पैदा हो गया है.
23 मार्च को खेले गए वनडे मैच के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधे की हड्डी खिसक गई थी. इंग्लैंड की पारी के 8वें ओवर में जब श्रेयस ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के एक शॉट को रोकने की कोशिश में डाइव लगा दी थी, जिसके बाद ये हादसा हुआ.
UPDATE - Shreyas Iyer subluxated his left shoulder in the 8th over while fielding. He has been taken for further scans and won't take any further part in the game.
Rohit Sharma was hit on the right elbow while batting and felt some pain later. He won't take the field.#INDvENG pic.twitter.com/s8KINKvCl4
— BCCI (@BCCI) March 23, 2021
यह भी पढ़ें- धोनी ने लॉन्च की CSK की नई जर्सी, तो रवींद्र जडेजा ने रख दी स्पेशल डिमांड
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के को-ओनर पार्थ जिंदल (Parth Jindal) ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की हालत के लिए काफी दुखी और निराश हूं, आप मजबूत बने रहें कप्तान. उम्मीद करता हूं कि आप बहुत जल्दी सेहदमंद हो जाएं. मुझे पूरा यकीन है कि आप और ज्यादा मजबूत बनकर उभरेंगे. टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत को आपकी जरूरत है.'
Absolutely devastated and gutted for our skipper @ShreyasIyer15 - stay strong captain - hope for a very quick recovery. Have full faith that you will come back even stronger from this. India needs you in the T20 World Cup. @DelhiCapitals @BCCI
— Parth Jindal (@ParthJindal11) March 25, 2021
पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होंगे अय्यर?
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के को-ओनर के इस ट्वीट से ये इशारे मिल रहे हैं कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की मैदान में जल्द वापसी की उम्मीदें कम है. पार्थ जिंदल (Parth Jindal) खुद चाहते हैं कि वो पूरी तरह सेहतमंद होकर वापसी करें ताकि इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल हो पाएं.