India vs West Indies: भारतीय टीम ने पहला टी20 मैच धमाकेदार अंदाज में 68 रनों से जीता था, लेकिन इस मैच में स्टार श्रेयस अय्यर ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. अय्यर को विराट कोहली की जगह खेलने का मौका मिला था. टीम इंडिया में एक युवा प्लेयर ऐसा है, जो नंबर तीन पर उतरने का बड़ा दावेदार है.
Trending Photos
India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. उन्हें विराट कोहली की जगह खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह उम्मीदों पर बिल्कुल खरे नहीं उतरे हैं. जब भारतीय टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. तब वह टीम इंडिया की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टी20 श्रेयस अय्यर की जगह एक खतरनाक खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं. ये खिलाड़ी नंबर तीन का बड़ा दावेदार माना जा रहा है.
बाहर हो सकते हैं Shreyas Iyer
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपना खाता तक नहीं खोल पाए. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर इतने प्रभावी नहीं रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ महीने में बल्ले के साथ संघर्ष किया है. ऐसे में कोच और कप्तान मिलकर श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. उनकी जगह धाकड़ बल्लेबाज दीपक हुड्डा को शामिल किया जा सकता है.
आईपीएल के बाद से ही खराब फॉर्म है जारी
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2022 में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. इसके बाद से ही उनकी खराब फॉर्म निरंतर जारी है. उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम प्लेऑफ का सफर भी तय नहीं कर पाई थी. अय्यर साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. वह टीम इंडिया के ऊपर सबसे बड़ा बोझ बन चुके हैं. श्रेयस अय्यर अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं.
ये खिलाड़ी नंबर तीन का बड़ा दावेदार
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसी दौरान उन्होंने 68.33 की बेहतरीन औसत से 205 रन बनाए हैं. वे टी20 में एक शतक भी जड़ चुके हैं. हुड्डा की स्पिन गेंदबाजी करने की क्षमता भी उनके चयन में मदद करती है और यह देखा जाना बाकी है कि क्या कप्तान रोहित शर्मा स्टार श्रेयस अय्यर की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं.
आईपीएल 2022 के बाद भारत के लिए श्रेयस अय्यर
36 रन (27) बनाम दक्षिण अफ्रीका
40 रन (35) बनाम दक्षिण अफ्रीका
14 रन (11) बनाम दक्षिण अफ्रीका
4 रन (2) बनाम दक्षिण अफ्रीका
0 रन (1) बनाम दक्षिण अफ्रीका
28 रन (23) बनाम इंग्लैंड
0 (4) बनाम वेस्टइंडीज
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर