Shubman Gill: यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. स्टार ओपनर और मैच में तूफानी पारी खेल रहे शुभमन गिल रिटारयर्ड हर्ट हो गए हैं. गिल को क्रैम्प हो गया. गिल कुल 79 रन बनाकर लौटे हैं. क्या गिल वापस आएंगे, यह समझना जरूरी है.
Trending Photos
India vs New Zealand Live: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच चल रहा है. मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तूफानी शुरुआत की है. रोहित शर्मा 47 राण बनाकर आउट हुए लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग कर दी. वहीं शुभमन गिल भी आज जबरदस्त मूड में दिख रहे थे लेकिन तभी अचानक उनको क्रैंप हो गया और दर्द से कराह उठे. उन्हें तत्काल पवेलियन वापस जाना पड़ा. शुभमन गिल रिटारयर्ड हर्ट हुए हैं. गिल ने शानदार 79 रन बनाए हैं. गिल ने 65 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए. सवाल यह है कि क्या शुभमन गिल वापस आ सकते हैं.
मुंबई की गर्मी का शिकार?
असल में शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट हुए हैं. बताया गया है कि गिल मुंबई की गर्मी का शिकार हुए हैं. मुंबई में मौसम बहुत गर्म और उमस भरा है. ज्यादा हवा नहीं चल रही है. इसी बीच शुभमन गिल को क्रैंप भी हो गया. भारत उम्मीद करेगा कि यह सिर्फ क्रैंप हो और शुभमन जल्द स्वस्थ हों. अगर शुभमन गिल की वापसी पर बात करें तो जब कोई बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन जाता है तो वह बल्लेबाजी करने वापस आ सकता है. कुछ समय बात अगर फिटनेस बेहतर हो जाती तो वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ सकता है.
गिल वापस आ सकते हैं
इसका मतलब यह हुआ कि ठीक होते ही शुभमन गिल वापस आ सकते हैं और अपनी पारी जारी रख सकते हैं. गिल के बाद श्रेयस अय्यर विराट कोहली का साथ देने के लिए आए हैं. उधर विराट कोहली ने भी पचासा मार दिया है. 27 ओवर के बाद भारत एक विकेट पर 194 रन है. मालूम हो कि इससे पहले रोहित शर्मा 47 रन पर आउट हो गए. रोहित ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और चार चौके शामिल रहे. रोहित को टिम साउदी ने केन विलियमसन के हाथों कैच कराया.
भारत की प्लेइंग इलेवन
वहीं भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज शामिल हैं. यानी सेमीफाइनल में टीम इंडिया बिना बदलाव के उतरी है.