स्मृति मंधाना से 'जबरन' करवाया गया ये काम, वीडियो पोस्ट कर खुद बताई सच्चाई
Advertisement
trendingNow11012621

स्मृति मंधाना से 'जबरन' करवाया गया ये काम, वीडियो पोस्ट कर खुद बताई सच्चाई

स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वो साथी महिला क्रिकेटरों के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. यूजर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. इसके साथ ही स्मृति ने पोस्ट में अपनी मजबूरी बताई है. 

Smriti Mandhana (File Photo)

नई दिल्ली:  इंसान कोई भी हो सभी को अपनी जिंदगी में सुकून चाहिए होता है. भारत के पुरूष क्रिकेटर हो या महिला प्लेयर, हर कोई मैदान के बाहर मस्ती करते नजर आते हैं. भारत की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करती रहती हैं. इंस्टाग्राम के जरिए वो अपने फैंस से भी कनेक्टेड रहती हैं. स्मृति अपने फैंस के बीच काफी फेमस हैं. इसी वजह से उन्हें 'नेशनल क्रश' कहकर भी बुलाया जाता है. 
 

  1. स्मृति ने बताई अपनी 'मजबूरी'
  2. इंस्टा पोस्ट के जरिए खुलासा
  3. क्रिकेट फैंस ने दिए रिएक्शंस

 'ऐसा करने के लिए मुझे मजबूर किया गया'

स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. उनके साथ भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और राधा यादव को टीम होटल में डांस करते देखा गया है. वीडियो में वो वायरल सॉन्ग "In da getto' पर डांस कर रही हैं. वहीं इसके कैप्शन में स्मृति ने मजेदार बात लिखी है, 'कृपया मुझे जज न करें. मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था.'
 

फैंस हुए स्मृति मंधाना के मुरीद  

स्मृति मंधाना के इस वीडियो पर फैंस मुरीद हो गए हैं. यूजर उनकी और बाकी महिला क्रिकेटरों की जमकर तारीफ कर रहें हैं. एक शख्स ने लिखा, 'बहुत बढ़िया स्मृति'. वहीं इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी हीथर नाइट ने कहा, 'जरूर ये आपका ही आइडिया होगा.' मंधाना के इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर उनके डांस स्टेप की भी तारीफ कर रहे हैं. 

स्मृति का शानदार रिकॉर्ड

स्मृति ने 2013 में  भारत के लिए 17 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा उन्होंने देश के लिए कई शानदार पारियां खेली. पिछले कुछ सालों में स्मृति ने भारतीय टीम में एक अलग मुकाम हासिल किया है. उन्होंने देश के लिए 4 टेस्ट, 62 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.  स्मृति वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. इसके अलावा सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी स्मृति के नाम दर्ज है. 
 

fallback

Trending news