ICC की दो टीमों में चुनी गई स्मृति मंधाना, ‘वनडे टीम ऑफ द ईयर’ में 4 भारतीय शामिल
Advertisement
trendingNow1611280

ICC की दो टीमों में चुनी गई स्मृति मंधाना, ‘वनडे टीम ऑफ द ईयर’ में 4 भारतीय शामिल

आईसीसी ने 2019 के लिए अपनी टीम ऑफ द ईयर और प्लेयर ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है. एलिस पेरी को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.

ICC की दो टीमों में चुनी गई स्मृति मंधाना, ‘वनडे टीम ऑफ द ईयर’ में 4 भारतीय शामिल

दुबई: साल 2019 में शानदार प्रदर्शन करने वालीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आईसीसी की वनडे और टी20 टीम ऑफ द ईयर में चुनी गई हैं. मंधाना के अलावा पांच और भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी टीम ऑफ द ईयर (ICC team of the year) में जगह मिली है. लेकिन इन खिलाड़ियों को या तो वनडे या टी20 टीम में ही जगह मिली है. स्मृति मंधाना अकेली भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईसीसी की दो टीमों में जगह मिली है. 

आईसीसी ने मंगलवार को टीम ऑफ द ईयर और प्लेयर ऑफ द ईयर की घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी (Ellyse Perry) को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2019 (ICC Women's Cricketer of the Year) चुना गया है. उन्हें राचेल हेवो फ्लिंट अवॉर्ड दिया गया. यह अवॉर्ड पिछले साल स्मृति मंधाना को दिया गया था. एलिस हेरी को आईसीसी वुमंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर (ICC Women's ODI Player of the Year) का अवॉर्ड भी दिया गया. 

दीप्ति और राधा टी20 टीम में 
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो स्मृति मंधाना को साल की वनडे और टी20 दोनों टीमों जगह मिली. उनके अलावा शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी और पूनम पांडे आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर (ICC ODI team of the year) में जगह बनाने में कामयाब रहीं. दीप्ति शर्मा और राधा यादव को आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर (ICC T20I team of the year) में जगह मिली है. 

मेग लैनिंग दोनों टीमों की कप्तान
ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को वनडे और टी20 ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया गया है. वनडे टीम में सबसे ज्यादा पांच खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की हैं. इनके नाम मेग लैनिंग, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, मेगन शट, एलिस पेरी है. टीम में भारत की चार और इंग्लैंड व वेस्टइंडीज की एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है. टीम में इंग्लैंड की तमसिन ब्यूमोंट, वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर शामिल हैं. 

ICC वुमंस वनडे टीम ऑफ द ईयर (बैटिंग ऑर्डर से): एलिसा हीली, स्मृति मंधाना, तमसिन ब्यूमोंट, मेग लैनिंग  (कप्तान), स्टेफनी टेलर, एलिस पेरी, जेस जोनासेन, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेगन शट, पूनम यादव. 

ICC वुमंस टी20 टीम ऑफ द ईयर (बैटिंग ऑर्डर से): एलिसा हीली, डेनिएल व्याट, मेग लैनिंग (कप्तान), स्मृति मंधाना, लिजेल ली, एलिस पेरी, दीप्ति शर्मा, निदा डार, मेगन शट, शबनम इस्माइल, राधा यादव. 

Trending news