दक्षिण अफ्रीका ने किया भारत दौरे की टी-20 और टेस्ट टीम का ऐलान, तीन नए चेहरों को मिला मौका
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने किया भारत दौरे की टी-20 और टेस्ट टीम का ऐलान, तीन नए चेहरों को मिला मौका

सितंबर में शुरु हो रहे दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के लिए टी-20 और टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है.  

भारत दौरे के लिए डु प्लेसिस को टेस्ट और डि कॉक को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है. (फोटो : फाइल)

नई दिल्ली: इस समय टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे (India vs West Indies) के वनडे सीरीज के आखिरी मैच की तैयारी कर रही है. इसके बाद उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. फिर अगले महीने दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारत दौरा 15 तारीख से शुरू हो रहा है. इस सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टी-20 और टेस्ट दोनों ही टीमों का ऐलान कर दिया है. टेस्ट सीरीज की कप्तानी जहां फाफ डु प्लेसिस करेंगे वहीं क्विंटन डि कॉक टी-20 टीम की कमान संभालेंगे. 

टेम्बा बवुमा होंगे टेस्ट टीम के उपकप्तान
टी-20 सीरीज, जिसकी शुरुआत पहले होगी, के लिए रासी वेन-डर डुसैन को उपकप्तान बनाया गया है. जबकि टेम्बा बवुमा टेस्ट सीरीज में उपकप्तान के तौर पर डुप्लेसिस का साथ देंगे. टेम्बा बवुमा दक्षिण अफ्रीका के लिए शतक लगाने वाले पहले अश्वेत खिलाड़ी हैं. अब तक अश्वेत खिलाड़ियों के नाम पर इस टीम में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. बवुमा ने 36 टेस्ट में  एक सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी के साथ 33.00 के औसत से 1716 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: जानिए, आखिरी वनडे में होगी दोनों टीमों के किन खिलाड़ियों पर नजर

ये होंगे नए चेहरे
क्रिकेट साउथ अफ्रिका ने इस दौरे के लिए कुछ नए चेहरों को शामिल किया है. तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे, स्पिन ऑलराउंडर सेनुरैन मुथुस्वामी और  विकेटकीपर बल्लेबाज रूडी सेकंड को टेस्ट टीम में जगह दी है.  वहीं  टेम्बा बवुमा,  एनरिच नोर्ट्जे  और जोर्न फुर्ट्यूइन को पहली बार टी-20 टीम में शामिल किया गया है. अगर ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाते हैं तो यह उनका पहला इंटरनेशनल मैच होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीक ाके बीच टेस्ट सीरीज अक्टूबर में शुरू होगी. 

इस सीरीज में दोनों टीमों को पहले तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है और उसके बाद तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन काफी निराशा जनक रहा था और उसे तीन मैचों के बाद पहली जीत मिली थी और उसने प्वाइंट टेबल में सातवें स्थान पर टूर्नामेंट खत्म किया था. उल्लेखनीय है कि इस विश्व कप के बाद एक अगस्त ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप शुरू हो गई है. इसमें दुनिया की सभी टेस्ट दर्जे वाली टॉप 9 टीमों की आने वाले दो सालों में द्विपक्षीय सीरीज के नतीजों के आधार पर फाइनल खेलने वाली टीमों का फैसला किया जाएगा. 

टेस्ट टीम: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बवुमा, (उपकप्तान) थियुनिस डि ब्रूयुन, क्विंटन डि कॉक, डीन एल्गर, जुबैर हमजा, केशव महाराज, एडिन मार्कर्म, सेनुरैन मुथुस्वामी, लुंगी एंगिडी, एनरिच  नोर्ट्जे,  वर्नेन फिलेंडर,  डेन पिड्ट, कगीसो रबाडा,  रूडी सेकंड 

टी-20 टीम:  क्विंटन डि कॉक (कप्तान), रासी वेन-डर डुसैन (उपकप्तान), टेम्बा बवुमा, जूनियर डाला, जोर्न फुर्ट्यूइन, बेरॉन हेंड्रिक्स, रेजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच  नोर्ट्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जोन-जोन स्मुट्स

Trending news