दक्षिण अफ्रीका को फिर लगा झटका, बाहर हुए चोटिल डु प्लेसिस
Advertisement
trendingNow1347653

दक्षिण अफ्रीका को फिर लगा झटका, बाहर हुए चोटिल डु प्लेसिस

डु प्लेसिस को पीठ में दर्द की शिकायत हुई है और इस कारण उनके स्थान पर टीम की कमान जेपी ड्युम्नी के सौंपी गई है.

फाइल फोटो

ब्लॉमफोन्टेन (दक्षिण अफ्रीका) : बांग्लादेश के खिलाफ 26 अक्टूबर से शुरू हो रही दो टी-20 मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोटिल होने के कारण अपनी टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे. डु प्लेसिस को पीठ में दर्द की शिकायत हुई है और इस कारण उनके स्थान पर टीम की कमान जेपी ड्युम्नी के सौंपी गई है. इसके अलावा, बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में ड्वेन प्रिटोरियस को शामिल किया गया है.

  1. बांग्लादेश के खिलाफ 26 अक्टूबर से शुरू होगी टी-20 मैचों की सीरीज
  2. दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान अब जेपी ड्युम्नी के सौंपी गई है
  3. वेन पर्नेल और मॉर्ने मर्केल भी इस समय चोटिल हैं

ईस्ट लंदन में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान डु प्लेसिस 91 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से लौट गए. बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम की घोषणा भी कर दी गई है.

मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर को मिली भारत की टी-20 टीम में जगह

दक्षिण अफ्रीका टीम : जेपी ड्युम्नी (कप्तान), हाशिम अमला, फरहान बहरादीन, क्विंटन डी कॉक, अब्राहम डिविलियर्स, रोबी फ्रेलिंक, बेयुरान हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, मंगालिसो मोशेले, डेन पीटरसन, आरोन फांगीसो, एंडिले फेलुक्वायो, ड्वेन प्रिटोरियस और तबरेज शामसी.

दक्षिण अफ्रीका की टी-20 सीरीज में चोटिल पार्नेल की जगह लेंगे फ्रेलिंक
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी वेन पार्नेल चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. चोटिल होने के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे. बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिए पार्नेल के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में वियान मुल्डर को शामिल किया गया, वहीं टी-20 सीरीज के लिए पर्नेल के स्थान पर नए हरफनमौला खिलाड़ी रोबी फ्रेलिंक को टीम में जगह मिली.

हरभजन ने IPS को पढ़ाया एकता का पाठ, टीम में मुस्लिम खिलाड़ियों को लेकर उठाया था सवाल

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मॉर्ने माॅर्केल भी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. बांग्लादेश के साथ टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होकर टीम से बाहर होने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्केल के भविष्य पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि मॉर्केल को 2019 में होने वाले वर्ल्डकप की टीम से बाहर किया जा सकता है.

Trending news