ODI World Cup 2023: विश्व कप से पहले ये टीम हुई बड़े उलटफेर का शिकार, वनडे की रह चुकी है चैंपियन
Advertisement
trendingNow11634208

ODI World Cup 2023: विश्व कप से पहले ये टीम हुई बड़े उलटफेर का शिकार, वनडे की रह चुकी है चैंपियन

ODI World Cup 2023: भारत में इस साल के अंत में अक्टूबर नवंबर में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है. इससे पहले एक वर्ल्ड चैंपियन टीम बड़े उलटफेर का शिकार हो गई है. इस टीम ने एक समय पर क्रिकेट जगत में राज किया था लेकिन वर्ल्ड कप से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. 

ODI World Cup 2023: विश्व कप से पहले ये टीम हुई बड़े उलटफेर का शिकार, वनडे की रह चुकी है चैंपियन

ODI World Cup Qualification: फिलहाल आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार फैंस और क्रिकेटर्स के सर चढ़कर बोल रहा है लेकिन इस बड़ी क्रिकेट लीग के खत्म होते ही सभी नेशनल टीमों की निगाहें आगामी वनडे वर्ल्ड कप पर रहेंगी. इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है. 2023 के अक्टूबर-नवंबर में शुरू होने वाले इस वर्ल्ड कप से पहले एक वर्ल्ड चैंपियन टीम को तगड़ा झटका लगा है. 

इस टीम को लगा तगड़ा झटका 

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. इस सीरीज को न्यूजीलैंड की टीम ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है. दूसरे मैच में श्रीलंका को न्यूजीलैंड के हाथों 6 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ ही 1996 की वर्ल्ड चैंपियन टीम श्रीलंका ने वर्ल्ड कप का टिकट भी गवां दिया. श्रीलंका लीग स्टेज में सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई है. इस रेस में चार टीमें थीं जिसमें से श्रीलंका अब बाहर हो गई है. 

अब ये टीमें हैं रेस में 

श्रीलंका के बाहर होने से अब तीन टीमें वर्ल्ड कप की लीग स्टेज में क्वालीफाई करने के लिए बची हैं. इसमें साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और वेस्टइंडीज शामिल हैं.  हालांकि, श्रीलंका की टीम अब क्वालीफायर राउंड में खेलेगी. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा 44 साल बाद होगा कि श्रीलंका की टीम क्वालीफायर में खेलेगी. इससे पहले टीम ने 1979 में खेला था. 

न्यूजीलैंड ने फेरा श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी 

दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2-0 से हरा दिया. इसके साथ ही श्रीलंका की सीधे वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में क्वालीफाई करने की उमीदें टूट गईं. दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया. खेले गए तीसरे मैच में श्रीलंका ने पहली पारी में मात्र 157 रन ही बनाए. हालांकि, इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही लेकिन टीम ने 4 विकेट खोकर यह छोटा सा लक्ष्य हासिल कर लिया.      

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news