India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट की तैयारियां जोरो पर हैं. एक तरफ टीम इंडिया सीरीज में बढ़त बनाने की तैयारी में जुटी है, तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया जख्म भरने को तैयार है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर आई है जिससे टीम इंडिया के लिए जीत आसान हो सकती है.
Trending Photos
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट की तैयारियां जोरो पर हैं. एक तरफ टीम इंडिया सीरीज में बढ़त बनाने की तैयारी में जुटी है, तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया जख्म भरने को तैयार है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर आई है जिससे टीम इंडिया के लिए जीत आसान हो सकती है. टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं जो भारतीय टीम के लिए बेहद घातक साबित होते नजर आए हैं.
कैसे चोटिल हुए स्मिथ?
भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें 6 दिसंबर को एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट के लिए मैदान में उतरेंगी. उससे पहले दोनो टीमें पिंक बॉल से खूब पसीना बहाती नजर आईं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक प्रैक्टिस के दौरान ही स्टीव स्मिथ बदकिस्मती से बल्लेबाजी करते समय अपने दाहिने अंगूठे में चोट लग गई. उन्होंने कुछ देर के लिए बैटिंग रोकी और उन्हें इसमें दर्द भी महसूस हुआ. जिसके बाद मेडिकल टीम के एक मेंमब ने उनके अंगूठे को देखा. अंत में स्मिथ ने नेट्स से बाहर जाने का फैसला किया.
क्या प्लेइंग-XI से होंगे बाहर?
स्टीव स्मिथ कुछ देर बाद नेट्स में वापस लौटे. उनकी इंजरी का डर सभी को था. स्मिथ ने देखा कि आखिर उन्हें अंगूठे की चोट से कोई परेशानी तो नहीं होगी. लेकिन उन्होंने शानदार बैटिंग की और पूरी तरह फिट नजर आए. उनके ऐसी कोई बड़ी चोट नहीं लगी जिससे उन्हें एडिलेड टेस्ट से बाहर बैठना पड़े.
ये भी पढ़ें.. असंभव: भूल जाइए, सचिन-विराट का रिकॉर्ड.. किसी के लिए भी नामुमकिन है गावस्कर जैसा "शतक" लगा पाना
पर्थ में फ्लॉप दिखे स्मिथ
टीम इंडिया के खिलाफ स्मिथ के आंकड़े डरावने हैं. पर्थ टेस्ट में स्मिथ गोल्डन डक का शिकार हुए थे, वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 17 रन निकले. लेकिन निश्चित तौर पर भारतीय गेंदबाजों के पास स्मिथ के लिए कुछ खास प्लान होगा. क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम से कई मुकाबले छीने हैं.