Sunil Chhetri कब कहेंगे फुटबॉल को अलविदा? स्टार खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा
Advertisement
trendingNow1917126

Sunil Chhetri कब कहेंगे फुटबॉल को अलविदा? स्टार खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा

लंबे समय से संन्यास की अटकलों से बेपरवाह भारतीय फुटबॉल कप्तान Sunil Chhetri ने कहा कि वह निकट भविष्य में खेल को अलविदा कहने नहीं जा रहे हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: लंबे समय से संन्यास की अटकलों से बेपरवाह भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने बुधवार को कहा कि वह निकट भविष्य में खेल को अलविदा कहने नहीं जा रहे हैं क्योंकि उनकी अच्छे प्रदर्शन की ललक बरकरार है हालांकि कई बार प्रेरणा बनाए रखना मुश्किल हो जाता है.

  1. रिटायरमेंट के सवाल पर दिया छेत्री ने जवाब
  2. अभी नहीं रिटायरमेंट का कोई मन
  3. लोगों के सवालों की नहीं है परवाह

अभी नहीं रिटायरमेंट का कोई मन

दोहा में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में दो शानदार गोल करके भारत को 2-0 से जीत दिलाने वाले 36 वर्ष के छेत्री (Sunil Chhetri) ने दीर्घकालिन लक्ष्य तय करने से इनकार किया. उन्होंने दोहा से आनलाइन बातचीत में कहा, ‘मैं अभी संन्यास के बारे में नहीं सांच रहा. मैं अहंकारी नहीं हूं. मैं अपने खेल का मजा ले रहा हूं. मैं पहले से ज्यादा फिट हूं. मैं 36 साल का हूं लेकिन देश के लिए खेलने का जोश और जुनून बरकरार है .’

लोगों के सवालों की नहीं है परवाह

छेत्री (Sunil Chhetri) ने कहा ,‘लोग पूछते हैं कि मैं 36 साल का हूं और कितने समय तक खेलूंगा. मैं इसकी परवाह नहीं करता. लोगों की अपनी राय होती है और मुझे उससे कोई ऐतराज नहीं. जिस दिन मैं अपने खेल का मजा नहीं ले सकूंगा, उस दिन खुद खेल को अलविदा कह दूंगा.’ उन्होंने कहा कि उम्र के साथ अपने खेल के बारे में वह ज्यादा समझने लगे हैं और उन्हें पता है कि वह कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने कहा ,‘कठिन बात प्रेरणा बनाये रखना है. उम्र के साथ और उपब्धियां हासिल करने के बाद वह कम हो जाती है.’

बता दें कि 36 साल की उम्र में भी छेत्री एक युवा खिलाड़ी की तरह खेलते हैं. उनकी तेजी को देखकर ये लगता ही नहीं है कि उनकी उम्र 30 साल से ज्यादा है. छेत्री (Sunil Chhetri) ने हाल ही में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल के मामले में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) को पीछे छोड़ा है.

Trending news