Sunil Gavaskar की मांग, Jasprit Bumrah की तरह इस गेंदबाज को भी टेस्ट में ट्राई करे टीम इंडिया
Advertisement
trendingNow1873866

Sunil Gavaskar की मांग, Jasprit Bumrah की तरह इस गेंदबाज को भी टेस्ट में ट्राई करे टीम इंडिया

कर्नाटक के 25 साल के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार आगाज करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चार विकेट चटकाए थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे मैच में भी 37वें ओवर में दो विकेट लिए, जिसमें शानदार यॉर्कर गेंद पर जोस बटलर का भी विकेट शामिल था.

Sunil Gavaskar

पुणे: पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना ​​है कि युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपनी गति और सीम पर कंट्रोल के कारण टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अच्छा कर सकते हैं. सिलेक्शन कमिटी को टेस्ट क्रिकेट में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के नाम पर उसी तरह से विचार करना चाहिए जैसा कि 2018 में जसप्रीत बुमराह के साथ किया गया था.

  1. प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट में भारत के लिए अच्छा कर सकते हैं
  2. सुनील गावस्कर ने की प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ
  3. प्रसिद्ध कृष्णा के पास गति और सीम पर कंट्रोल

कर्नाटक के 25 साल के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार आगाज करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चार विकेट चटकाए थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे मैच में भी 37वें ओवर में दो विकेट लिए, जिसमें शानदार यॉर्कर गेंद पर जोस बटलर का भी विकेट शामिल था.

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘प्रसिद्ध कृष्णा के गेंद की सीम पर कंट्रोल को देखकर मैं कह सकता हूं कि भारतीय सिलेक्शन कमिटी को टेस्ट क्रिकेट के लिए उनके नाम पर विचार जरूर करना चाहिए.’ प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 34 विकेट लिए हैं.

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह टी-20 इंटरनेशनल और वनडे के बाद अब टेस्ट फॉर्मेट में भारत के टॉप गेंदबाज बन गए हैं, उसी तरह से प्रसिद्ध अपनी गति और सीम पर कंट्रोल से टेस्ट क्रिकेट के बहुत अच्छे गेंदबाज बन सकते हैं.’ 
VIDEO

Trending news