Suryakumar Yadav Century: सिर्फ 1 रन से इस रिकॉर्ड से चूक गए सूर्यकुमार यादव, वरना कप्तान रोहित हो जाते पीछे
Advertisement
trendingNow11252785

Suryakumar Yadav Century: सिर्फ 1 रन से इस रिकॉर्ड से चूक गए सूर्यकुमार यादव, वरना कप्तान रोहित हो जाते पीछे

Suryakumar Yadav Century: सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी सेंचुरी लगाई. उन्होंने 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन सूर्यकुमार यादव सिर्फ 1 एक रन से कप्तान रोहित शर्मा को पीछे करने से चूक गए. 

File Photo

Suryakumar Yadav Century: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में टी20 सीरीज जीत ली, लेकिन तीसरे टी20 मैच में भारत को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतकीय पारी खेली, लेकिन सिर्फ 1 रन से वह बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. अगर वह मैच में एक रन और बना देते, तो वह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ देते. 

इस रिकॉर्ड से चूके सूर्या 

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 55 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनकी पारी देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सर्वोच्य व्यक्तिगत स्कोर रोहित शर्मा के नाम पर है. उन्होंने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ महज 43 गेंदों में 118 रन बनाए थे. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव सिर्फ 117 रन ही बना पाए. ऐसे में वह सिर्फ एक रन से बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. अगर वह एक रन और बना लेते, तो भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन जाते. 

भारतीय पारी को संभाला 

इंग्लैंड (England) ने तीसरे टी20 मैच में भारत को जीतने के लिए 216 रनों का टारगेट दिया, जवाब में भारत के टॉप-3 बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. उसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली और मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी बैटिंग की अंग्रेज फैंस ने भी तारीफ की. उन्होंने 48 गेंदों में शतक बनाया. 

बने पांचवें भारतीय

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने. उनसे पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना (Suresh Raina) और दीपक हुड्डा ये कारनामा कर चुके हैं. रोहित शर्मा ने सफेद गेंद के क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए हैं. सूर्यकुमार यादव बहुत ही विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकें. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news