Team India: वनडे में शर्मनाक रिकॉर्ड के बाद भी एशिया कप खेलेगा ये खिलाड़ी, सेलेक्टर्स ने खोली किस्मत
Advertisement
trendingNow11835973

Team India: वनडे में शर्मनाक रिकॉर्ड के बाद भी एशिया कप खेलेगा ये खिलाड़ी, सेलेक्टर्स ने खोली किस्मत

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है जिसका वनडे में रिकॉर्ड काफी खराब है. ये खिलाड़ी वनडे में अभी तक एक भी शतक नहीं जड़ सका है.

Team India: वनडे में शर्मनाक रिकॉर्ड के बाद भी एशिया कप खेलेगा ये खिलाड़ी, सेलेक्टर्स ने खोली किस्मत

Team India Asia Cup 2023 Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय चयन समिति ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम चुनते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल किया है जो वनडे फॉर्मेट में अभी तक पूरी तरह फ्लॉप रहा है. शर्मनाक रिकॉर्ड के बाद भी सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को टीम में जगह दी है.

शर्मनाक रिकॉर्ड के बाद भी टीम में मिली जगह

एशिया कप 2023 में लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल को मिलाकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. ये टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का टीम में सेलेक्शन काफी चौंकाने वाला फैसला है. सूर्यकुमार यादव ICC टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में वह अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं. वहीं, साल 2023 में तो सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन वनडे में काफी खराब रहा है.

वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव के आंकड़े

सूर्या ने 14 मार्च 2021 को वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड भी बेहद खराब रहा है. उन्होंने अब तक 26 वनडे मैच खेले, जिसमें उनका एवरेज 24.33 का रहा है, इस दौरान उन्होंने 511 रन बनाए हैं.  सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वनडे में अब तक सिर्फ 2 ही अर्धशतक लगा सके हैं. वहीं, इस साल सूर्या ने कुल 10 वनडे मैच खेले, जिसमें 14.11 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 127 रन बनाए.  

वनडे में ये खराब रिकॉर्ड भी सूर्या के नाम

भारतीय टीम ने इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेली थी. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस सीरीज के तीनों ही मैचों में खाता नहीं खोल सके थे. सूर्या लगातार 3 वनडे मैचों में गोल्डन डक (मैच की पहली बॉल) पर आउट हुए थे. बता दें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इकलौते खिलाड़ी हैं जो तीन मैचों की सीरीज में लगातार 3 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं.

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व).

Trending news