भारत के खिलाफ T 20 world cup में पहली जीत के बावजूद पाकिस्तानी कप्तान खुश नहीं, ये है बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow11014380

भारत के खिलाफ T 20 world cup में पहली जीत के बावजूद पाकिस्तानी कप्तान खुश नहीं, ये है बड़ी वजह

T 20 World Cup: वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में 29 साल में पहली बार भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (68) और मोहम्मद रिजवान (79) मैच के हीरो रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. पाकिस्तान की भारत पर इस ऐतिहासिक जीत के बाद उसके कप्तान बाबर आजम खुश नहीं हैं.

Babar Azam

नई दिल्ली: ICC टी20 वर्ल्ड में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत पर यह पहली जीत दर्ज की है. बता दें कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में 29 साल में पहली बार भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (68) और मोहम्मद रिजवान (79) मैच के हीरो रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. पाकिस्तान की भारत पर इस ऐतिहासिक जीत के बाद उसके कप्तान बाबर आजम खुश नहीं हैं.

  1. पाकिस्तान ने भारत को हराया
  2. टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत 
  3. बाबर आजम खुश नहीं हैं
  4.  

भारत के खिलाफ जीत के बावजूद PAK कप्तान खुश नहीं

भारत के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक वीडियो में बाबर आजम ने कहा,‘जश्न मनाइए. होटल लौटकर अपने परिवार के साथ इस पल का मजा लीजिए, लेकिन यह नहीं भूलना है कि यह मैच हो चुका है और हमें बाकी मैचों की तैयारी करनी है.’ बाबर आजम ने कहा, ‘भारत को हराने के बाद टीम से अपेक्षाएं बढ गई हैं और अब अधिक मेहनत करनी होगी. मैं चाहता हूं कि आज रात हर खिलाड़ी इस पल का आनंद लें, लेकिन टीम में अपनी भूमिका और बाकी मैचों में अपेक्षाओं को भी याद रखें. हम यहां सिर्फ भारत को हराने नहीं आए हैं बल्कि वर्ल्ड कप जीतने आए हैं. यह भूलना नहीं है.’

सामने आई ये बड़ी वजह 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा कि खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर फोकस करना चाहिए. टूर्नामेंट से पहले गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने वाले वकार युनूस के साथ एक चैनल पर मिसबाह ने कहा,‘उम्मीद है कि हम जश्न के खुमार में डूब नहीं जाएंगे और यह नहीं भूलेंगे कि हमें और भी मैच खेलने हैं और टी20 वर्ल्ड कप जीतना है.’ मिसबाह ने कहा कि टीम ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करके भारत को दस विकेट से हराया. उन्होंने कहा ,‘अब इसी अनुशासन को आगे भी बनाए रखना है. हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभानी है.’

वकार यूनिस ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में यह चलन रहा है कि जीत का खुमार हावी हो जाता है. उन्होंने कहा, ‘यह पहला ही मैच था और हमें दूसरी मजबूत टीमों से भी खेलना है. हमने आज भारत को हरा दिया तो इसके यह मायने नहीं है कि हम यह मान लें कि हम न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को भी हरा सकते हैं. हमें मेहनत करनी होगी.’ पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक ने कहा,‘हमें आत्ममंथन करना है कि आज इस अंदाज में मैच जीतने के लिए हमने क्या किया? अपनी कमजोरियों को दुरूस्त करना है. जीत के खुमार में जज्बात पर काबू रखना है.’ पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज अकीब जावेद ने कहा कि नई गेंद से शाहीन शाह अफरीदी के दो विकेट और हसन अली का एक विकेट अहम रहा, जिसने भारत को दबाव में ला दिया और भारतीय टीम उससे उबर नहीं सकी. उन्होंने कहा,‘भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है और उसे यूं हराना अद्भुत है. शायद फाइनल में फिर उनसे सामना हो.’

Trending news