Team India: इन 4 खतरनाक प्लेयर्स से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, तोड़ सकते हैं खिताब जीतने का सपना
Advertisement
trendingNow11396535

Team India: इन 4 खतरनाक प्लेयर्स से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, तोड़ सकते हैं खिताब जीतने का सपना

Team India: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. लेकिन चार खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टीम इंडिया के ट्ऱॉफी जीतने की राह में रोड़ा बन सकते हैं. 

Twitter

Indian Team For T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है. भारत के पास कई ऐसे स्टार खिलाड़ी जो उन्हें ट्रॉफी जिता सकते हैं. वहीं, टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में चार प्लेयर्स से सावधान रहना होगा. ये खिलाड़ी भारतीय टीम का खिताब जीतने का सपना तोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं, इनके बारे में. 

शानदार फॉर्म में है ये विकेटकीपर बल्लेबाज

टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और एशिया कप 2022 के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे. भारतीय टीम उन्हें जल्दी आउट करने की कोशिश करेगी, क्योंकि वह एक अच्छे बल्लेबाज भी है, अगर वह क्रीज पर टिक गए तो गेंदबाजों पर भारी भी पड़ सकते हैं. 

घातक साबित हो सकता ये स्पिनर 

श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा को भी ध्यान रखना होगा. वह 2021 वर्ल्ड कप में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष 10 पर हैं. उनकी गेंदों को चुनना मुश्किल है और यही उन्हें क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इतना सफल बनाता है. टी20 क्रिकेट में उनके चार ओवर बहुत ही ज्यादा अहम होते हैं. 

ये खिलाड़ी बन सकता है रोड़ा 

जोस बटलर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह पारी की शुरुआत से ही वह आक्रामक बैटिंग करते हैं. टी20 क्रिकेट में उन्होंने इंग्लैंड के लिए कई अहम पारियां खेली हैं. बटलर को हाल ही में इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान के रूप में नामित किया गया था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 94 टी20 मैचों में 2312 रन बनाए हैं. 

स्विंग गेंदबाजी करने में माहिर 

ऑस्ट्रेलिया की पिचें हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स को सपोर्ट करती हैं. ऐसे में जोस हेजलवुड वहां पर कहर बरपा सकते हैं. उन्हें घरेलू परिस्थितियों का फायदा भी मिलेगा. वह ना केवल वह वर्तमान में दुनिया में नंबर-1 रैंकिंग वाले टी20 गेंदबाज हैं, बल्कि टूर्नामेंट की अगुआई में उनका प्रदर्शन भी आशाजनक रहा है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news