T20 World Cup: भारत को लेकर शाहिद अफरीदी ने लगाया गंभीर आरोप, बांग्लादेश मैच की बात करते हुए दिया ये रिएक्शन
Advertisement
trendingNow11424593

T20 World Cup: भारत को लेकर शाहिद अफरीदी ने लगाया गंभीर आरोप, बांग्लादेश मैच की बात करते हुए दिया ये रिएक्शन

Shahid Afridi Allegations On Team India: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया पर बड़ा आरोप लगाते हुए एक ऐसा बयान दिया है, जो बहुत बेतुका और निंदा के लायक है. शाहिद अफरीदी ने इस मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को भी बीच में घसीट लिया है. 

T20 World Cup: भारत को लेकर शाहिद अफरीदी ने लगाया गंभीर आरोप, बांग्लादेश मैच की बात करते हुए दिया ये रिएक्शन

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया पर बड़ा आरोप लगाते हुए एक ऐसा बयान दिया है, जो बहुत बेतुका और निंदा के लायक है. शाहिद अफरीदी ने इस मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को भी बीच में घसीट लिया है. शाहिद अफरीदी ने ये आरोप लगाया है कि आईसीसी भारतीय क्रिकेट टीम का बहुत फेवर कर रही है और उसे किसी तरह बस टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचाने की कोशिश में लगी हुई है. 

भारत को लेकर शाहिद अफरीदी ने लगाया गंभीर आरोप

शाहिद अफरीदी ने भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार 2 नवंबर को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले का जिक्र करते हुए टीम इंडिया और आईसीसी के रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी चैनल के साथ बातचीत में कहा, 'आपने देखा कि एडिलेड में मैदान कितना गीला था, लेकिन उसके बावजूद उसी मैदान पर मैच फिर से शुरू करवाया गया. आईसीसी एक तरह से भारतीय क्रिकेट टीम का साथ दे रही थी और यह चाहती थी कि किसी तरह बस भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाए.'

बांग्लादेश मैच की बात करते हुए दिया ये रिएक्शन

शाहिद अफरीदी ने कहा, 'मुझे लगता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का टीम इंडिया की तरफ झुकाव ज्यादा है और अंपायर भी वही थे, जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के मैच में भी अंपायरिंग की थी. उन अंपायरों को ICC के बेस्ट अंपायर्स का अवॉर्ड भी दिया जाएगा.' बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के इस बयान में उनकी बौखलाहट साफ नजर आ रही है. 

शाहिद अफरीदी को टीम इंडिया से इसलिए हो रही जलन 

पाकिस्तान खुद टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ा हुआ है, इसलिए उनको टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन से जलन हो रही है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाने की दहलीज पर है, इसलिए शाहिद अफरीदी अपने बेतुके बयानों से माइंड गेम खेल रहे हैं. पिछले साल UAE में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में जब भारत ग्रुप दौर से ही बाहर हो गया था, तब तो शाहिद अफरीदी ने ICC पर टीम इंडिया का पक्ष लेने का आरोप नहीं लगाया था.

Trending news