T20 World Cup: आईसीसी के नए नियम ने बढ़ाई टेंशन...सेमीफाइनल के लिए नहीं होगा रिजर्व डे, ऐसे होगा विनर का फैसला
Advertisement
trendingNow12248468

T20 World Cup: आईसीसी के नए नियम ने बढ़ाई टेंशन...सेमीफाइनल के लिए नहीं होगा रिजर्व डे, ऐसे होगा विनर का फैसला

T20 World Cup Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून (भारत में 2 जून) को होगी और फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा. ओपनिंग मैच अमेरिका के डलास में खेला जाएगा.

T20 World Cup: आईसीसी के नए नियम ने बढ़ाई टेंशन...सेमीफाइनल के लिए नहीं होगा रिजर्व डे, ऐसे होगा विनर का फैसला

T20 World Cup Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून (भारत में 2 जून) को होगी और फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा. ओपनिंग मैच अमेरिका के डलास में खेला जाएगा. वहीं, सेमीफाइनल और फाइनल मैच वेस्टइंडीज में होंगे. पहला सेमीफाइनल 26 जून को त्रिनिदाद में होगा. दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी गुयाना को मिली है. यह मैच 27 जून को होगा. फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा.

दूसरे सेमीफाइनल में रिजर्व डे नहीं

आईसीसी ने टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ समय पहले सभी टीमों की टेंशन बढ़ा दी है. उसने कुछ नियमों में बदलाव किया है. आईसीसी ने गुयाना में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है. वहीं, त्रिनिदाद में होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. इसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, 27 जून को दूसरा सेमीफाइनल है. अगर रिजर्व डे रखा जाता है तो 28 जून को यह मैच होगा. ऐसे में फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम को लगातार दो दिन मैच खेलने होंगे.

ये भी पढ़ें: इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बॉलीवुड एक्ट्रेस से हुआ प्यार

दूसरे सेमीफाइनल में मिलेगा अतिरिक्त समय

आईसीसी के नियम के मुताबिक, अगर 27 जून को दूसरा सेमीफाइनल किसी कारण से समय पर नहीं खेला जाता है तो उसी दिन 4 घंटे 10 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. पहला सेमीफाइनल मैच स्थानीय समयानुसार 26 जून को रात 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह 6 बजे) और दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) से खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2024: अजब-गजब...मैच बॉल चुराने की कोशिश में पकड़ा गया KKR का फैन, पुलिस ने सिखाया सबक, वीडियो वायरल

मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर सेमीफाइनल मैच अगर बारिश के कारण रद्द होता है तो किसे फायदा मिलेगा. आईसीसी के नियम के अनुसार, मैच रद्द होने पर सुपर-8 में पॉइंट्स टेबल में टॉप में बेहतर रैंक वाली टीम को फायदा मिलेगा. उसे फाइनल में एंट्री मिलेगी. हालांकि, मैच उसी स्थिति में रद्द होगा जब खेलने की संभावना बिल्कुल भी नहीं होगी. इसे लेकर अंपायर का फैसला अंतिम होगा.

Trending news