भारत के 5 खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया के लिए बनेंगे काल! जिता सकते हैं बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज
Advertisement
trendingNow12508041

भारत के 5 खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया के लिए बनेंगे काल! जिता सकते हैं बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज

India Tour of Australia 2024-25: भारत के पास 5 ऐसे खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिता सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं भारत के 5 खतरनाक खिलाड़ियों पर-

भारत के 5 खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया के लिए बनेंगे काल! जिता सकते हैं बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ (Perth) में होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच बल्ले, गेंद और जुबान से रोमांचक लड़ाई देखने को मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने ऊपर बहुत घमंड है और भारतीय टीम को उससे सतर्क रहने की जरूरत है. भारतीय टीम के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की तेज और बाउंसी पिचों पर जूझते नजर आ सकते हैं. हालांकि भारत के पास 5 ऐसे खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिता सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं भारत के 5 खतरनाक खिलाड़ियों पर-

1. जसप्रीत बुमराह

भारत के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दिला सकते हैं. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अभी तक 32 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. इस टेस्ट सीरीज में भी जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा रोल होगा. तेज तर्रार गेंद, खतरनाक बाउंसर्स और पंजातोड़ यॉर्कर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का सबसे बड़ा गहना है. दुनियाभर के बल्लेबाजों में जसप्रीत बुमराह का वो खौफ है, जो किसी शेर को देख लेने पर किसी भी इंसान को होता है. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

fallback

2. विराट कोहली

विराट कोहली भले ही अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की इस बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में रनों की बरसात कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है. विराट कोहली अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दिला सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैचों में खेलते हुए विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहतरीन है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 54.08 की शानदार औसत से 1352 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैचों में 6 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं.

fallback

3. ऋषभ पंत

ऑस्ट्रेलिया को इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा खतरा जिस बल्लेबाज से होगा, वह हैं ऋषभ पंत. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं. ऋषभ पंत का निशाना कंगारू ऑफ स्पिनर नाथन लियोन रहेंगे. अतीत में नाथन लियोन के खिलाफ ऋषभ पंत ने जमकर रन लूटे हैं. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड जबरदस्त है. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं. ऋषभ पंत ने इस दौरान 62.40 की बेहतरीन औसत से 624 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक ठोके हैं. ऋषभ पंत ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गाबा टेस्ट में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग की, जिससे भारत इस मैच को जीतने में सफल रहा. ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रनों की शानदार पारी खेली. ब्रिस्बेन में 32 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया.

fallback

4. यशस्वी जायसवाल

भारत के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल का यह ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट दौरा होगा, लेकिन पूरी उम्मीद है कि वह रनों की बारिश करेंगे. ऑस्ट्रेलिया की तेज और बाउंसी पिचें यशस्वी जायसवाल को बहुत रास आएंगी. यशस्वी जायसवाल एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से एक सेशन में टेस्ट मैच का रुख पलटने में माहिर हैं. अपनी इसी काबिलियत की वजह से यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े 'गेम चेंजर' साबित हो सकते हैं. यशस्वी जायसवाल जब टेस्ट क्रिकेट में टी20 के अंदाज में खेलते हैं तो वह पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड की धज्जियां उड़ा सकते हैं. यशस्वी जायसवाल ने 14 टेस्ट मैचों में 56.28 की औसत से 1407 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक समेत 3 शतक और 8 अर्धशतक ठोके हैं.

fallback

5. वॉशिंगटन सुंदर

ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े 'गेम चेंजर' साबित हो सकते हैं. वॉशिंगटन सुंदर घातक ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी भी करते हैं. वॉशिंगटन सुंदर का यह ऑस्ट्रेलिया में दूसरा टेस्ट दौरा होगा. वॉशिंगटन सुंदर इससे पहले 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया में 1 टेस्ट खेला है. वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना इकलौता टेस्ट मैच 15 जनवरी 2021 को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला था. वॉशिंगटन सुंदर ने इस मैच में कुल 84 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट भी झटके थे. ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पर तरजीह मिल सकती है. जब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी जाएगी तो वॉशिंगटन सुंदर बाजी मार सकते हैं.

fallback

Trending news