T20 World Cup 2024: फाइनल में पहुंचते ही कप्तान रोहित ने खोला अपना दिल, इन खिलाड़ियों को बताया जीत का असली हीरो
Advertisement
trendingNow12311726

T20 World Cup 2024: फाइनल में पहुंचते ही कप्तान रोहित ने खोला अपना दिल, इन खिलाड़ियों को बताया जीत का असली हीरो

Rohit Sharma Statement​: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इंग्लैंड को दूसरे सेमीफाइनल मैच में 68 रनों से हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के हौसले बुलंद हैं. 

T20 World Cup 2024: फाइनल में पहुंचते ही कप्तान रोहित ने खोला अपना दिल,  इन खिलाड़ियों को बताया जीत का असली हीरो

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इंग्लैंड को दूसरे सेमीफाइनल मैच में 68 रनों से हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, 'इस मैच को जीतना बहुत संतोषजनक है. हमने एक टीम के रूप में वास्तव में कड़ी मेहनत की है. इस सेमीफाइनल मैच को इस तरह से जीतना सभी का शानदार प्रयास था. हमने परिस्थितियों के साथ बहुत अच्छे से तालमेल बिठाया. परिस्थितियां थोड़ी चुनौतीपूर्ण थीं, हमें खुद को ढालना पड़ा और यही इस मैच तक हमारी सफलता की कहानी रही है. हमने परिस्थितियों के साथ बहुत अच्छे से तालमेल बिठाया, परिस्थितियों के साथ बहुत अच्छा खेला. गेंदबाज और बल्लेबाज, अगर वे परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं, तो चीजें सही हो जाती हैं और आज हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ.' 

कप्तान रोहित ने खोला अपना दिल

रोहित शर्मा ने कहा, 'यह देखकर बहुत खुशी हुई कि हमने इस सेमीफाइनल मैच को कैसे जीता. एक समय पर, हम 140-150 के स्कोर के बारे में सोच रहे थे और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, मैंने और सूर्या ने बीच में कुछ रन बनाए. हमने वह साझेदारी की, फिर हमने कहा कि 25 रन और चाहिए. मैं अपने दिमाग में लक्ष्य निर्धारित कर सकता हूं, लेकिन मैं किसी को भी इसके बारे में नहीं बताना चाहता, बल्लेबाजों को... क्योंकि... वे सभी सहज खिलाड़ी हैं और मैं चाहता हूं कि वे मैदान पर जाएं और बिना ज्यादा सोचे-समझे खुलकर खेलें कि बराबर स्कोर क्या है. हमने अच्छी बल्लेबाजी की, हम परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं, हम अच्छा स्कोर बनाएंगे और ठीक वैसा ही हुआ.'

रोहित ने इन खिलाड़ियों को बताया जीत का असली हीरो

रोहित शर्मा ने कहा, 'हम 170 रन तक पहुंचे जो मुझे लगा कि उस पिच पर बहुत अच्छा स्कोर था और फिर गेंदबाज शानदार थे. वे (अक्षर और कुलदीप) बेहतरीन स्पिनर हैं. जब उनके सामने ऐसी परिस्थितियां होती हैं, तो कुछ शॉट खेलना मुश्किल होता है. उन पर भी दबाव होता है कि वे आकर ऐसी गेंदों को अंजाम दें, लेकिन वे शांत थे और जानते थे कि क्या गेंदबाजी करनी है. पहली पारी के बाद हमने थोड़ी बातचीत की - जितना संभव हो सके स्टंप्स को हिट करने की कोशिश करें, स्टंप्स को खेल में बनाए रखें. वह (कोहली) एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. कोई भी खिलाड़ी ऐसा कर सकता है.'

कोहली की फॉर्म पर बड़ा बयान 

रोहित शर्मा ने कहा, 'हम कोहली की क्लास को समझते हैं और हम इन सभी बड़े खेलों में उनके महत्व को समझते हैं. फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं होती. जब आप 15 साल तक क्रिकेट खेलते हैं, तो फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं होती. वह अच्छे दिख रहे हैं, इरादा है, वह शायद फाइनल के लिए बचाकर रख रहा है. बिल्कुल (फाइनल के लिए कोहली का समर्थन). हम एक टीम के रूप में बहुत शांत रहे हैं. हम इस अवसर (फाइनल) को समझते हैं, यह एक बड़ा अवसर है. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम शांत रहें. शांत रहने से आपको अच्छे निर्णय लेने में मदद मिलती है और इसकी आवश्यकता होगी.' 

फाइनल में क्या करेंगे कप्तान रोहित? 

भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमें पूरे 40 ओवरों में अच्छे निर्णय लेते रहना होगा. इससे हमें खेल को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस खेल में, हम बहुत स्थिर और शांत थे. हम बहुत ज्यादा घबराए नहीं और यही हमारे लिए महत्वपूर्ण रहा. आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होगा और यही हम फाइनल में भी करना चाहते हैं. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे, बस इतना ही मैं कह सकता हूं. टीम अच्छी स्थिति में है, वे अच्छा खेल रहे हैं. मैं बस यही उम्मीद कर सकता हूं कि फाइनल में हम एक और अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

Disclaimer: क्रिकेटर सोशल स्कोर (CSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित 55 से अधिक मापदंडों के आधार पर प्राप्त किया जा रहा है.

Rohit Sharma

Social Media Score

Scores
Over All Score 59
Digital Listening Score69
Facebook Score69
Instagram Score68
X Score67
YouTube Score0

TAGS

Trending news