टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनेगा ये स्टार बल्लेबाज! विराट कोहली जैसे हैं तेवर
Advertisement
trendingNow11063050

टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनेगा ये स्टार बल्लेबाज! विराट कोहली जैसे हैं तेवर

BCCI और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है, ऐसे में आने वाले दिनों में BCCI जल्द ही कोई बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हो सकता है. विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर भी प्रदर्शन फ्लॉप रहा है. नवंबर 2019 के बाद से ही विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक नहीं लगा पाए हैं. 

Virat Kohli

नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे और टी20 क्रिकेट में अपनी कप्तानी पहले ही गंवा चुके हैं. इतना ही नहीं अब विराट कोहली (Virat Kohli) की टेस्ट कप्तानी (Test Captaincy) पर भी खतरा मंडराने लगा है. BCCI और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है, ऐसे में आने वाले दिनों में BCCI जल्द ही कोई बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हो सकता है. विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्लेबाज और कप्तान (Captain) के तौर पर भी प्रदर्शन फ्लॉप रहा है. नवंबर 2019 के बाद से ही विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक नहीं लगा पाए हैं. 

  1. कोहली की टेस्ट कप्तानी पर खतरा 
  2. टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनेगा ये स्टार बल्लेबाज
  3. अफ्रीकी खिलाड़ियों की कर दी बोलती बंद

कोहली की टेस्ट कप्तानी पर खतरा 

विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार हैं, लेकिन कप्तानी में वह नाकाम रहे हैं. अब तक विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया (Team India) को एक भी आईसीसी (ICC) टूनामेंट की ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं. इतना ही नहीं कोहली एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी भी जिता पाए हैं. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो एक खिलाड़ी ऐसा हैं, जो विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नया टेस्ट कप्तान बन सकता है.  

टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनेगा ये स्टार बल्लेबाज

भारतीय टेस्ट टीम में अब तक विराट कोहली की कप्तानी का कोई विकल्प नहीं था, लेकिन एक स्टार बल्लेबाज ने अपना दम दिखाया और टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान की तलाश को लगभग खत्म कर दिया. केएल राहुल ही वह स्टार बल्लेबाज हैं, जो विराट कोहली की जगह भारत के अगले परमानेंट टेस्ट कप्तान बन सकते हैं. केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली की जगह कप्तानी करने का मौका मिला. केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी में गजब के तेवर दिखाए और पहली पारी में मुश्किल पिच पर अर्धशतक ठोक दिया. केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बाउंसी पिच पर 50 रन बनाए थे. उस समय केएल राहुल के अलावा टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज 50 रन भी नहीं बना पाया था.

अफ्रीकी खिलाड़ियों की कर दी बोलती बंद 

जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल के आक्रामक तेवर देखने को मिले. दरअसल, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने 8 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट रहे केएल राहुल पर कुछ कॉमेंट किया, जो भारतीय कप्तान को कतई पसंद नहीं आया. उन्होंने रुककर विपक्षी टीम के प्लेयर्स को जवाब दिया. दरअसल, 229 रनों पर साउथ अफ्रीका की पहली पारी समेटने के बाद दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केएल राहुल युवा तेज गेंदबाज मार्को जैनसन की गेंद पर स्लीप में एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट हुए. गेंद नीची रह रही थी तो अंपायर इस कैच को लेकर पूरी तरह से सहमत नहीं थे और आउट का इशारा करते हुए थर्ड अंपायर की ओर रेफर कर दिया.

केएल राहुल का यह अंदाज फैंस को पसंद आया

रिप्ले में देखने पर भी पूरी बात क्लियर नहीं हो रही थी. हालांकि, थर्ड अंपायर ने डाउट का फायदा गेंदबाज को दिया और फैसला केएल राहुल के खिलाफ गया. उन्हें 8 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौटना पड़ा. जब वह पवेलियन की ओर लौट रहे थे तो साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स ने कुछ कॉमेंट किया, जिसपर वह रुके और मुड़कर जवाब देने लगे. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि मामला आगे नहीं बढ़ा. फैंस को केएल राहुल का यह अंदाज पसंद आया है.

भारत के पास 58 रनों की बढ़त

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने अपने दोनों ओपनर्स का विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं. भारत के पास इस वक्त कुल 58 रनों की बढ़त है. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे 11 ओर चेतेश्वर पुजारा 35 रन बना कर खेल रहे हैं. इससे पहले केएल राहुल 8 और मयंक अग्रवाल 23 रन बनाकर आउट हो गए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जैन्सन और ओलिवियर ने 1-1 विकेट झटका.   

Trending news