भारत के बेताज बादशाह ने अचानक लिया संन्यास, वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था आखिरी मैच
Advertisement
trendingNow12502106

भारत के बेताज बादशाह ने अचानक लिया संन्यास, वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था आखिरी मैच

भारतीय क्रिकेट टीम में हर पोजीशन के लिए कड़ी लड़ाई है. कई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखते हैं और इंतजार में ही करियर पर विराम लग जाता है. वहीं, कुछ प्लेयर्स टीम इंडिया के लिए खेलते हैं लेकिन जगह पक्की करने में कामयाब नहीं होते. ऐसा ही कुछ विकेटकीपर बैटर ऋद्धिमान साहा के साथ हुआ, जिन्होंने अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 

 

Wriddhiman Saha and Cheteshwar Pujara

भारतीय क्रिकेट टीम में हर पोजीशन के लिए कड़ी लड़ाई है. कई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखते हैं और इंतजार में ही करियर पर विराम लग जाता है. वहीं, कुछ प्लेयर्स टीम इंडिया के लिए खेलते हैं लेकिन जगह पक्की करने में कामयाब नहीं होते. ऐसा ही कुछ विकेटकीपर बैटर ऋद्धिमान साहा के साथ हुआ, जिन्होंने अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लंबे समय से साहा टीम इंडिया में वापसी के इंतजार में थे, लेकिन सालों तक वापसी न होने के चलते उन्होंने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया.
 
2021 में खेला था आखिरी मुकाबला

टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का गम मिटाने में लगी है. पिछली बार जब कीवी टीम ने भारत का दौरा किया था तो टीम इंडिया ने इस टीम को बुरी तरह रौंद दिया था. 2021 में वानखेडे़ में भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रन के बड़े अंतर से रौंदा था. ऋद्धिमान साहा भी इस मैच का हिस्सा थे. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के बीच अचानक संन्यास का ऐलान किया.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

ऋद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'क्रिकेट में एक यादगार सफर के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा. रिटायर होने से पहले रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाकर मैं गौरवान्वित हूं. इस सीजन को यादगार बनाएं!'

कैसा रहा करियर?

ऋद्धिमान साहा ने टीम इंडिया के लिए अपना योगदान टेस्ट और वनडे में दिया है. उन्होंने 40 टेस्ट में 6 अर्धशतक और 3 शतक के दम पर 1353 रन बनाए. वहीं, 9 वनडे की 5 पारियों में उनके नाम 41 ही रन दर्ज हैं. आईपीएल में अक्सर साहा गुजरात की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं. लेकिन टीम ने आईपीएल 2025 के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया है. देखना दिलचस्प होगा कि ऑक्शन में कोई सी टीम उनमें दिलचस्पी दिखाती है या नहीं. 

Trending news