Team India: संन्यास की कगार पर खड़े ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट देते हैं. 2023 वर्ल्ड कप जिताने के लिए BCCI इन प्लेयर्स की अचानक टीम इंडिया में एंट्री करा सकता है. आइए एक नजर डालते हैं इन 3 प्लेयर्स पर:
Trending Photos
World Cup 2023 News: 2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 2023 वर्ल्ड कप का ग्रुप स्टेज मैच 15 अक्टूबर को होगा. भारत ने 12 साल पहले अपने घर में खेले गए 2011 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ऐसे में इस बार उसे 2023 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है. संन्यास की कगार पर खड़े ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट देते हैं. 2023 वर्ल्ड कप जिताने के लिए BCCI इन प्लेयर्स की अचानक टीम इंडिया में एंट्री करा सकता है. आइए एक नजर डालते हैं इन प्लेयर्स पर:
1. मोहित शर्मा
भारतीय पिचों पर मोहित शर्मा की घातक डेथ गेंदबाजी को देखते हुए BCCI इस मैच विनर की वर्ल्ड कप 2023 की टीम में एंट्री करवा सकता है. भारत को 2023 वर्ल्ड कप में बेहतरीन डेथ गेंदबाजों की जरूरत है, जो नाजुक मौकों पर रन रोक सकें और मोहित शर्मा के पास वह टैलेंट है. तेज गेंदबाज मोहित शर्मा साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2015 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. मोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 सीजन में 14 मैचों खेलते हुए कुल 27 विकेट झटके थे. मोहित शर्मा IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज रहे. बता दें कि इस साल भारत की धरती पर ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा. भारत का ये तेज गेंदबाज जब मैदान पर बॉलिंग करने उतरता है, तो विरोधी बल्लेबाजों के पिच पर ही पांव कांप जाते हैं.
2. शिखर धवन
आईसीसी टूर्नामेंट में शिखर धवन के कमाल के रिकॉर्ड्स को देखते हुए BCCI 2023 वर्ल्ड कप की टीम में उनकी एंट्री करा सकता है. टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर शिखर धवन के पास बड़े टूर्नामेंट जिताने का अनुभव है. भारत ने आखिरी बार साल 2013 में आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीती थी, जिसमें शिखर धवन का बड़ा रोल रहा था. साल 2013 में शिखर धवन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 363 रन बनाए थे. ICC वनडे वर्ल्ड कप के लिए शुभमन गिल से ज्यादा अच्छे विकल्प शिखर धवन हो सकते हैं. शिखर धवन को BCCI ने भले ही तीनो फॉर्मेट की टीम से बाहर कर दिया है, लेकिन अभी भी उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुले हैं.
3. पीयूष चावला
भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को जबरदस्त मदद मिलती है और इस साल 2023 वर्ल्ड कप भी भारत में है. ऐसे में टीम इंडिया युजवेंद्र चहल की जगह अपने अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला की सरप्राइज एंट्री करा सकता है. पीयूष चावला ने आईपीएल 2023 सीजन में 16 मैचों खेलते हुए कुल 22 विकेट झटके थे. पीयूष चावला IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज रहे. पीयूष चावला 2011 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. पीयूष चावला ने वनडे के 25 मैचों में 32 विकेट अपने नाम किए हैं.